INDvENG:'आशा करता हूं...', इंग्लैंड ने जीता टॉस तो केविन पीटरसन ने हिंदी में ट्वीट कर कसा तंज

Updated: Wed, Feb 24 2021 16:35 IST
Kevin Pietersen (image source: google)

IND vs ENG 3rd Test Day 1: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (मोटेरा) में खेला जा रहा है। फिलहाल यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और यह मैच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। इंग्लैंड की टीम ने पिंक बॉल टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन ने इंग्लैंड टीम के टॉस जीतने पर हिंदी में ट्वीट कर टीम इंडिया की चुटकी ली है। केविन पीटरसन ने ट्वीट कर लिखा, ' Oops इंडिया आशा करता हूं कि ये टॉस जीतो मैच जीतो वाला विकेट ना हो।' पीटरसन का यह ट्वीट वायरल हो चुका है और यूजर्स जमकर इसपर रिएक्ट कर रहे हैं।

मालूम हो कि दूसरे टेस्ट मैच के दौरान चैन्नई की पिच को लेकर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने नाराजगी जताई थी वहीं पीटरसन ने कहा था कि मैच में जो भी टीम टॉस जीतेगी वह आराम से मैच जीत जाएगी। क्योंकि इन टर्निंग ट्रैक पर टेस्ट मैच के चौथवें और पाचंवे दिन बल्लेबाजी करना तकरीबन नामुमकिन है।

बता दें कि टीम इंडिया ने पिंक बॉल टेस्ट मैच में काफी शानदार शुरुआत की है। खबर लिखे जाने तक इंग्लैड ने 80 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए हैं। डोम सिबले 0 पर आउट हुए वहीं जॉनी बेयरस्टो भी खाता खोलने में कामयाब नहीं हो सके। टीम इंडिया के लिए अक्षर पटेल ने 2 और इशांत और अश्विन ने 1-1 विकेट लिया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें