IND vs ENG: मोटेरा टेस्ट में इशांत शर्मा ने की कपिल देव के 32 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी

Updated: Thu, Feb 25 2021 16:23 IST
Image Credit- ICC Twitter

मोटेरा स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। अभी तक भारत के खिलाड़ियों ने इंग्लैंड की टीम पर कब्जा बना कर रखा है और उनके 2 विकेट गिर गए है। 

इस मैच में भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा अपना 100 टेस्ट मुकाबला खेल रहे हैं और इसी के साथ वो भारत की ओर से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 11वें खिलाड़ी बने।

इस मैच में इशांत ने भारत के पूर्व महान खिलाड़ी कपिल देव के 32 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की। कपिल ने साल 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने टेस्ट करियर के 100वें मैच में मैच का पहला गेंद फेंका था। ठीक वैसा ही इशांत ने आज के मैच में भी जब अपना 100 टेस्ट मैच खेला तो उन्हें कप्तान कोहली ने पहला ओवर दिया।

इसके अलावा कपिल देव ने उस मैच में पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज आमेर मलिक को शून्य पर आउट किया था। इशांत शर्मा ने भी कुछ वैसा ही प्रदर्शन करते हुए आज के मुकाबले में इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज डॉम सिबली को बिना खाता खोले पवेलियन का रास्ता दिखाया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें