जब कोहली और लिविंगस्टोन भिड़े, मैदान पर हंसी-मज़ाक की जंग!

Updated: Wed, Feb 12 2025 19:41 IST
Image Source: Google

अहमदाबाद में खेले जा रहे तीसरे वनडे के दौरान विराट कोहली और इंग्लिश ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन के बीच मज़ेदार मस्ती देखने को मिली। 12 फरवरी को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दिख रहा है कि एलबीडब्ल्यू अपील से बचने के बाद कोहली लिविंगस्टोन को हल्का सा धक्का देते हुए दिखे।

ये घटना 15वें ओवर में हुई, जब आदिल रशीद पहली बार गेंदबाज़ी करने आए। उनकी एक गेंद कोहली की बैक थाई (जांघ के पीछे) पर लगी, जिस पर इंग्लैंड ने ज़ोरदार अपील की और फिर DRS भी ले लिया। लेकिन रीप्ले में साफ हो गया कि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी, इसलिए कोहली नॉट आउट करार दिए गए। इसी फैसले के बाद कोहली और लिविंगस्टोन के बीच हल्की-फुल्की नोकझोंक देखने को मिली।

हालांकि, कोहली इस जीवनदान का ज़्यादा फायदा नहीं उठा पाए। पिछली वनडे में उन्हें आउट करने वाले आदिल रशीद ने इस बार भी उन्हें चलता किया। 52 गेंदों में 55 रन बनाकर खेल रहे कोहली, रशीद की गेंद पर विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हो गए।

अब मज़ेदार बात ये है कि आईपीएल 2025 में लिविंगस्टोन और कोहली एक ही टीम के लिए खेलते दिखेंगे! रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंग्लिश ऑलराउंडर को ₹8.75 करोड़ में खरीदा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें