IND vs ENG: 'राहुल नहीं मयंक को करना था ओपनिंग', केएल के शतक के बाद बोले 'हिटमैन'

Updated: Sat, Aug 14 2021 17:23 IST
Image Source: Google

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के दोनों ही सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की है। केएल राहुल ने जहां 129 रनों की पारी खेली वहीं रोहित शर्मा ने 83 रन बनाए। रोहित शर्मा ने केएल राहुल से जुड़े सवाल का जवाब दिया है।

रोहित शर्मा से जब पूछा गया कि उनके और के एल राहुल के बीच क्या चर्चा हुई तो इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो हमारे बीच कोई चर्चा नहीं हुई थी क्योंकि केएल को पहला मैच खेलना ही नहीं था, मयंक अग्रवाल को उस मैच में खेलना था। लेकिन, दुर्भाग्य से मंयक चोटिल हो गए।'

रोहित शर्मा ने आगे कहा, 'कनकशन के कारण मंयक नहीं खेले जिसके बाद केएल टीम में आए थे। टेस्ट क्रिकेट में मैं पहली बार केएल राहुल के साथ खेला हूं लेकिन वैसे मैं उसके साथ कई बार बल्लेबाजी कर चुका हूं।' भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो इंग्लैंड की टीम ने मैच में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है।

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट 79 और जॉनी बेयरस्टो 44 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। टीम इंडिया ने पहली पारी में केएल राहुल और रोहित शर्मा की शानदार पारियों के बदौलत 364 रन बनाए थे। रोहित शर्मा और केएल राहुल के अलावा टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी 42 रनों की पारी खेली थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें