Ind vs Eng: 'सोच रहा हूं चौथे टेस्ट में पिच कैसी होगी?', 'पिच विवाद' पर रोहित शर्मा ने ली चुटकी
Ind vs Eng, Pitch Controversy: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 4 मार्च से मोटेरा के मैदान पर खेला जाएगा। इससे पहले इसी मैदान पर भारत ने पिंक बॉल टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 2 दिन में हराया था जिसके बाद से पिच को लेकर विवाद गरमाया हुआ है। अब इस पूरे मामले पर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने चुटकी ली है।
रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक फनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मैं सोच रहा हूं कि चौथे टेस्ट में किस तरह की पिच होगी।' फैंस 'हिटमैन' के इस अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं रोहित ने इशारों-इशारों में पिच की आलोचना करने वालों को भी करारा जवाब देने का काम किया है।
ऐसा पहली बार नहीं है रोहित शर्मा ने अपने फनी अंदाज से फैंस का दिल जीता हो इससे पहले भी कई मौकों पर हिटमैन को मस्ती करते हुए देखा जा चुका है। रोहित शर्मा ने अभी कुछ दिनों पहले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के सामने ही उनकी शैडो बैटिंग की नकल उतारी थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।
रोहित ने किया था पिच का बचाव: मालूम हो कि पिच की आलोचना पर बोलते हुए रोहित ने कहा था, 'दोनों टीमों के लिए पिच एक ही रहती है। मुझे समझ में नहीं आता है कि पिच को लेकर इतनी चर्चा क्यों होती है। दोनों टीमें एक ही पिच पर खेलती हैं। लोग बात करते हैं कि पिच ऐसी नहीं होनी चाहिए, वैसी नहीं होनी चाहिए। लेकिन भारत में पिच सालों से ऐसी बनती ही आ रही है।'