IND vs ENG: भारतीय पिचों पर जो रूट का बल्ला 'उगलता है आग', 7 पारियों में लगा चुके है 5 शतक

Updated: Tue, Feb 09 2021 22:20 IST
Joe Root (Image Source: IANS)

इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट का बल्ला भारतीय पिचों पर खूब चलता है और उन्होंने यहां सात मैचों में अबतक 842 रन बनाए हैं। रूट ने 2012 में नागपुर में टेस्ट पदार्पण किया था और तब से वह भारत में खेली गयी उनकी सात पारियों में 842 रन बना चुके हैं।

रूट ने भारत के खिलाफ यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले की पहली पारी में 227 रन बनाए थे और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी।

रूट के दमदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने भारत को पहले मैच में 227 रनों से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की।

रूट ने अपनी आखिरी छह पारियां एशिया की पिचों पर खेली हैं जिनमें उन्होंने 684 रन बनाए हैं। यह दर्शाता है कि रूट का बल्ला भारतीय उपमहाद्वीप में कितना चलता है। भारत आने से पहले इंग्लैंड ने श्रीलंका का दौरा किया था वहां भी रूट ने दोहरा शतक और शतक जड़ा था।

रूट ने भारत के खिलाफ भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है और टीम इंडिया के खिलाफ उनका काफी आकर्षक रिकॉर्ड है। रूट ने भारत के खिलाफ 7 टेस्ट मैचों में 62.19 के औसत से 842 रन बनाए हैं जिनमें पांच शतक शामिल हैं।

चेन्नई में रूट ने 88 के औसत से 352 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने विशाखापत्तनम के एसीए वीडीसीए स्टेडियम, मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम, राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम, नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक-एक मुकाबला खेला है जिसमें उन्होंने क्रमश: 78, 93, 128, 93 और 98 रन बनाए हैं।

रूट ने इंग्लैंड के लिए अबतक 100 टेस्ट मैच खेले हैं और 8507 रन बनाए हैं जिसमें 20 शतक और 49 अर्धशतक शामिल हैं। रूट इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें