'मौत आए लेकिन इंडियन टीम के सामने बॉलिंग ना आए', स्टुअर्ट ब्रॉड का जमकर उड़ रहा है मजाक

Updated: Sun, Jul 03 2022 12:21 IST
stuart broad vs bumrah funny memes

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट मैच के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह नाम का तूफान आया। जसप्रीत बुमराह दिग्गज स्टुअर्ट ब्रॉड पर कहर बनकर टूटे। जसप्रीत बुमराह ने स्टुअर्ट बॉर्ड के ओवर में 35 रन ठोककर इतिहास रच दिया। 2007 टी-20 विश्वकप में युवराज सिंह के हाथों 6 छक्के खाने के बाद टेस्ट क्रिकेट में भी स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज होने के बाद ट्विटर पर मीम्स की बरसात हो गई है।

एक यूजर ने मजेदार मीम शेयर करते हुए जिसमें ब्रॉड, युवराज सिंह और जसप्रीत बुमराह की तस्वीर थी लिखा, 'मौत आए लेकिन इंडियन टीम के सामने बॉलिंग ना आए।' एक दूसरे यूजर ने लिखा, '15 साल बाद स्टुअर्ट ब्रॉड कुछ नहीं बदला यार सबकुछ वैसे का वैसा ही है।'

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'भारत में इसके बारे में जोक है पंजाबी क्रिकेटर्स स्टुअर्ट ब्रॉड की धुनाई करते हैं। टी 20 में युवराज सिंह और टेस्ट में जसप्रीत बुमराह।' इसके अलावा अन्य यूजर्स भी मजेदार कमेंट कर स्टुअर्ट ब्रॉड को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

क्रिकेटर्स ने भी किया ट्वीट: सचिन तेंदुलकर ने लिखा, 'क्या ये युवी है या बुमराह!? 2007 की याद दिला दी…।’ टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने लिखा, ‘आपको लगता है कि आपने सब कुछ देख लिया है, लेकिन आपको यह महसूस करना चाहिए कि आप अब भी खेल में एक छात्र हैं। बुमराह ने जब एक ओवर में 35 रन बनाए, तो मैं क्या सोच रहा था इसके बारे में मत पूछिए।’

यह भी पढ़ें: ब्रॉड ने ठुकवाए 35 रन, बुमराह में आई युवराज सिंह की आत्मा, देखें वीडियो

बता दें कि स्टुअर्ट ब्रॉड द्वारा फेंका गया ये ओवर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे मंहगा ओवर है। इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में सबसे महंगा ओवर 28 रनों का था। हालांकि, इन 35 रनों में वाइड नो बॉल और बाय के माध्यम से भी रन आए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें