ये है IND vs ENG टी20 सीरीज की फ्लॉप XI, RCB के 3 खिलाड़ी हैं टीम में शामिल; SKY और संजू भी बने हैं टीम का हिस्सा

IND vs ENG T20 Series Flop XI: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला बीते रविवार, 02 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था जहां टीम इंडिया ने 150 रनों से इंग्लैंड को हराकर महाजीत हासिल की। इसी के साथ उन्होंने ये सीरीज भी 4-1 से जीती है।
ये टी20 सीरीज खत्म हो चुकी है, यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको इस टी20 सीरीज की फ्लॉप इलेवन (IND vs ENG Flop XI T20I Series) दिखाने वाले हैं। इस टीम में आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तीन खिलाड़ी शामिल हैं।
ये 4 बैटर है फ्लॉप XI में शामिल, टीम इंडिया से भी हैं 2 बल्लेबाज़
हमने अपनी फ्लॉप इलेवन में ओपनर के तौर पर फिल साल्ट (5 मैचों में 87 रन) और बेन डकेट (5 मैचों में 97 रन) को चुना है। ये दोनों ही खिलाड़ी विस्फोटक बैटिंग करने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में बुरी तरह एक्सपोज़ हुए। गौरतलब है कि फिल साल्ट आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा है।
साल्ट और डकेट के बाद हमने बैटिंग ऑर्डर में दो भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है जिन्होंने अनुभव होने के बावजूद बेहद निराश किया। जी हां, हम बात कर रहे हैं, विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन (5 मैचों में 51 रन) और टीम इंडिया के कैप्टन सूर्यकुमार यादव (5 मैचों में 28 रन) के बारे में। गौरतलब है कि बैटर के तौर पर हैरी ब्रूक को भी फ्लॉप इलेवन में शामिल किया गया है जिन्होंने टी20 सीरीज में 5 मैचों में सिर्फ 91 रन जोड़े।
इन 3 ऑलराउंडर ने भी किया निराश, RCB के लिए IPL खेलने वाले हैं इनमें से 2 खिलाड़ी
हमारी टीम के मिडिल ऑर्डर में तीन ऑलराउंडर भी शामिल हैं जिसमें से दो इंग्लिश टीम और एक भारतीय टीम से है। जी हां, हम बात कर रहे हैं जैकब बेथेल (3 मैचों में 23 रन), लियाम लिविंगस्टोन (5 मैचों में 74 रन और 1 विकेट) और वाशिंगटन सुंदर (2 मैचों में 32 रन और 1 विकेट) की। ये तीनों ही खिलाड़ी टी20 सीरीज के दौरान बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही प्रभावित नहीं कर सके। आपको बता दें कि जैकब बेथेल और लियाम लिविंगस्टोन पर भी RCB ने मेगा ऑक्शन में खूब पैसा उड़ाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है।
ये 3 तेज गेंदबाज़ हैं फ्लॉप XI का हिस्सा
इस टीम को पूरा करते हुए आखिर में हमने तीन तेज गेंदबाज़ों को अपनी फ्लॉप XI में जोड़ा है जो कि जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और गस एटकिंसन हैं। इंग्लिश टीम के ये तीनों ही पेसर भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में सुपर फ्लॉप साबित हुए। जोफ्रा आर्चर ने तो 5 मैचों में 20 ओवर करते हुए 10.30 की इकोनॉमी से रन लुटाए। इस दौरान उन्होंने 206 रन देते हुए सिर्फ 6 विकेट हासिल किए। बात करें अगर मार्क वुड की तो उन्होंने भी इंग्लिश फैंस को निराश किया और 4 मैचों में 114 रन देते हुए सिर्फ 4 विकेट ही चटकाए।
ये भी जान लीजिए कि गस एटकिंसन (1 मैचों में 2 ओवर में बिना कोई सफलता के 38 रन दिए) ने सीरीज में सिर्फ एक ही मैच खेला, लेकिन यहां उनकी टीम इंडिया के बैटर्स ने ऐसी कुटाई की इसके बाद फिर दोबारा उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला।
ऐसी है IND vs ENG T20 सीरीज की Flop XI
Also Read: Funding To Save Test Cricket
फिल साल्ट, बेन डकेट, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टोन, वाशिंगटन सुंदर, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, गस एटकिंसन