India vs New Zealand 2nd T20I Dream 11 Team

Advertisement

न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को पहले टी20 मुकाबले में 21 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले मैच में भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर  बुरी तरह फेल हुआ। वाशिंगटन सुंदर (50) और सूर्यकुमार यादव (47) ने अच्छी पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के लिए फिन एलन ने पारी की शुरुआत विस्फोटक अंदाज में करके 35 रन बनाए। इसके बाद डेवोन कॉनवे (52) और डेरिल मिचेल (59) ने अर्धशतकीय पारी खेली जिसके दम पर उनकी टीम ने एक बड़ा लक्ष्य खड़ा करके जीत दर्ज की।

Advertisement

टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में माइकल ब्रेसवेल पर दांव खेला जा सकता है। इस कीवी हरफनमौला खिलाड़ी ने भारतीय टीम को सीरीज में खूब परेशान किया है। वनडे सीरीज में ब्रेसवेल ने 3 मैचों में 62.66 की औसत से कुल 188 रन बनाए थे। टी20 सीरीज के पहले मैच में वह रन आउट हो गए, लेकिन इसके बाद उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को अपनी फिरकी में फंसाकर 2 विकेट झटक लिये। ब्रेसवेल आपको बैट और बॉल दोनों से ही भर-भरकर पॉइंट्स जीता सकते हैं। ब्रेसवेल के अलावा सूर्यकुमार यादव, मिचेल सेंटनर, वाशिंगटन सुंदर, डेरिल मिचेल और डेवोन कॉनवे हॉट पिक होंगे।

IND vs NZ, Pitch Report

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा। यहां पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी करना पसंद करती है, लेकिन डीयू फेक्टर को ध्यान में रखकर गेंदबाज़ी चुनी जा सकती है। हालांकि टी20 रिकॉर्ड के अनुसार यहां 8 में से 5 मुकाबले टीम ने पहले बैटिंग करके जीते हैं। इस मैदान पहली पारी का औसत स्कोर 140 से 160 रन के बीच रहा  है। 

Advertisement

IND vs NZ, T20I: Where to Watch?

यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। क्रिकेट फैंस मैच को ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉट स्टार पर भी इन्जॉय कर सकते हैं।

Advertisement

IND vs NZ 2nd T20I Dream11 Team

विकेटकीपर - डेवोन कॉनवे
बल्लेबाज़ - सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), डेरिल मिचेल, फिन एलन, शुभमन गिल
ऑलराउंडर - माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), मिचेल सेंटनर, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर
गेंदबाज़ - कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन

India T20I Probable Playing XI

Advertisement

ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह

New Zealand T20I Probable Playing XI

फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर

Advertisement

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

लेखक के बारे में

Nishant Rawat
Nishant Rawat - A cricket Analyst and Cricket fan who is covering cricket for the last 2 years. His analytical skills and stats are bang on and they reflect very well in match previews and article reviews. One can reach him at +91 - 8826184472 Read More
ताजा क्रिकेट समाचार