Viral Video Fact Check: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने बीते रविवार, 19 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले (IND vs NZ 3rd ODI) में 41 रनों से बड़ी जीत हासिल की और इसी के साथ 37 साल का सूखा खत्म करते हुए भारत को उन्हीं के घर पर 2-1 से वनडे सीरीज में हराया। गौरतलब है कि इसी के बाद से अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें भारतीय फैंस गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के लिए 'हाय-हाय' के नारे लगाते दिखे हैं। तो आइए आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको इसी वीडियो की सच्चाई बताते हैं।
'गौतम गंभीर हाय-हाय' के वीडियो की सच्चाई: सोशल मीडियो पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वो कुल 19 सेकेंड लंबा है। आप इस वीडियो में देख सकते हो कि भारतीय खिलाड़ी जैसे विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, नितीश कुमार रेड्डी, केएल राहुल, हर्षित राणा और रविंद्र जडेजा एक साथ खड़े होते हैं और उनके पास ही हेड कोच गौतम गंभीर भी मौजूद होते हैं।
तभी यहां अचानक से स्टेडियम में फैंस 'गौतम गंभीर हाय-हाय' के नारे लगाने शुरू कर देते हैं। मैदान पर ये सब होता देख विराट कोहली हैरान रह जाते हैं और फैंस की तरफ देखकर चौंकने वाला रिएक्शन देते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये वीडियो एक एडिटेड वीडियो यानी फेक वीडियो है।
ये है पूरा सच: दरअसल, हाल ही में भारतीय टीम को नवंबर के महीने में साउथ अफ्रीका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में घर पर 2-0 से हराकर धूल चटाई थी। इस सीरीज का दूसरा मैच गुवाहाटी में हुआ था जहां मेजबानों को 408 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में वहां गुस्साएं फैंस ने गौतम गंभीर के लिए 'हाय-हाय' के नारे लगाए थे।
इसी घटना के ऑडियो का इस्तेमाल करके अब सोशल मीडिया पर एक नया फेक वीडियो वायरल किया जा रहा है जिसके जरिए ये दिखाने की कोशिश हो रही है कि इंदौर के होलकर स्टेडियम में आए फैंस ने भी भारतीय टीम की हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर के साथ बदतमीजी की और उनके लिए 'हाय-हाय' के नारे लगाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
ऐसा रहा मैच का हाल: इंदौर वनडे में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने ही टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की शतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में 337 रन बनाए। इसके जवाब में भारत के लिए विराट ने शतक ठोका, वहीं नितीश रेड्डी और हर्षित राणा ने पचासा जड़ा। लेकिन टीम का और कोई भी खिलाड़ी ज्यादा देर मैदान पर नहीं टिका जिस वज़ह से वो 46 ओवर में 296 रन बनाकर ऑलआउट हुए। इस तरह न्यूलीलैंड ने तीसरा वनडा 41 रन और सीरीज 2-1 से जीतकर अपने नाम की।