चौथे टी-20 में भारतीय प्लेइंग इलेवन में होंगे बदलाव, संजू सैमसन - ऋषभ पंत में से किसे मिलेगा मौका !

Updated: Fri, Jan 31 2020 11:30 IST
चौथे टी-20 में भारतीय प्लेइंग इलेवन में होंगे बदलाव, संजू सैमसन - ऋषभ पंत में से किसे मिलेगा मौका ! (twitter)

31 जनवरी।  भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त लेते हुए न्यूजीलैंड में इतिहास पहले ही रच दिया है, लेकिन विराट कोहली की कप्तानी वाली इस टीम की भूख शांत नहीं हुई होगी और टीम शुक्रवार को होने वाले चौथे टी-20 में लगातार चौथी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी।

तीसरे टी-20 में भारत ने सुपर ओवर में जीत हासिल की थी। भारतीय बल्लेबाजी ने तो तीनों मैचों में शानदार किया। तीसरे मैच में 27 रन बनाने वाले लोकेश राहुल ने शुरुआती दो मैचों में अर्धशतक जमाए थे और पहले मैच में श्रेयस अय्यर का बल्ला भी चला था। दूसरे मैच में भी वह असरदार रहे थे।

चोट से वापसी कर टीम में लौटे बुमराह में वो पैनापन दिखाई नहीं दे रहा है जो पहले हुआ करता था। तीसरे मैच में भी उन्होंने चार ओवरों में 45 रन खर्च किए थे और जब कप्तान ने उन पर भरोसा करते हुए सुपर ओवर सौंपा तो वह 17 रन खा गए। इसी तरह युजवेंद्र चहल और शिवम दुबे भी गेंदबाजी में भारत की परेशानी बने हुए हैं।

तीसरे मैच के बाद कोहली ने ऐसे संकेत दिए थे कि वह बाकी दो मैचों में बेंच को आजमा सकते हैं। उन्होंने खासकर वॉशिंगटन सुंदर और नवदीप सैनी के नाम लिए थे। अगर वेस्पैक स्टेडियम में इन दोनों को अंतिम-11 में जगह मिले तो यह अचरच की बात नहीं होगी।

इसके अलावा ये भी देखना दिलचस्प होगा कि क्या संजू सैमसन अपनी जगह आजके मैच में बना पाएंगे या नहीं। वैसे उम्मीद है कि केएल राहुल की जगह संजू सैमसन को मौका दिया जाए।

संभावित XI भारतीय खिलाड़ी
रोहित शर्मा, केएल राहुल/संजू सैमसन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और जसप्रीत बुमराह 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें