IND vs NZ: टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा बाहर

Updated: Fri, Nov 12 2021 12:41 IST
IND vs NZ

India Vs New Zealand: भारतीय टीम को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलनी है। टेस्‍ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के 16 सदस्यीय दल का ऐलान हो चुका है। रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत इस टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे उन्हें आराम दिया गया है। वहीं विराट कोहली दूसरे टेस्ट मैच में टीम को ज्वाइन करेंगे।

पहला टेस्ट मैच 25 नवम्बर को कानपुर में खेला जाना है। वहीं दूसरा टेस्ट मैच 3 दिसम्बर से मुंबई के मैदान पर होगा। अजिंक्य रहाणे पहले टेस्ट मैच में कप्तान होंगे वहीं चेतेश्वर पुजारा उपकप्तानी करते हुए नजर आएंगे। दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली टीम के साथ जुड़ेंगे और टीम की कमान संभालेंगे।

श्रेयस अय्यर और केएस भरत टेस्ट टीम में नए नाम हैं। मालूम हो कि टेस्ट सीरीज से पहले दोनों देशों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज भी खेली जानी है। कुछ इस तरह नजर आती है टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया-

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

भारत की टेस्ट टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भारत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें