VIDEO: ब्रेन फेड का शिकार हुए वाशिंगटन सुंदर, अचानक से दिमाग की बत्ती हुई गुल
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) भारत के सबसे बड़े पॉजिटिव के रूप में उभरे। वाशिंगटन सुंदर चोट के कारण काफी समय से क्रिकेट से दूर थे। वापसी के बाद वाशिंगटन सुंदर ने प्रभावशाली प्रदर्शन से छाप छोड़ने में कामयाबी पाई। ऑकलैंड और क्राइस्टचर्च में क्रमशः पहले और तीसरे वनडे में नाबाद 37 और 51 के स्कोर से उन्होंने फैंस का ध्यान खींचा है।
हालांकि, ऐसा लगा कि हेगले ओवल में ठंड और हवा ने वाशिंगटन को थोड़ा परेशान किया क्योंकि बारिश के कारण मैच रद्द होने के बाद उन्हें ब्रेन फेड का सामना करना पड़ा। मुरली कार्तिक के एक सवाल का जवाब देते हुए वाशिंगटन सुंदर भूल गए कि वो इस वक्त कहां पर थे।
मुरली कार्तिक के एक सवाल का जवाब देते हुए वाशिंगटन सुंदर ने कहा, 'निश्चित रूप से, मैनचेस्टर में लंकाशायर के लिए खेलते वक्त बहुत ज्यादा ठंड का सामना करना पड़ा था। यहां पर भी परिस्थिति बहुत समान है... उम्म्म ... बहुत समान (परेशान होकर) ... इस वक्त हम कहां हैं?' वाशिंगटन सुंदर ये भूल गए थे कि वो इस वक्त कहां पर हैं।
यह भी पढ़ें: वाशिंगटन सुंदर: जन्म से हैं बहरे, इस वजह से पड़ा Washington नाम
जिसके बाद मुरली कार्तिक ने उन्हें बताया कि 'हम क्राइस्टचर्च में हैं।' वाशिंगटन ने फिर जारी रखा, 'हां,इससे मुझे आज ऐसी ठंड की स्थिति के लिए तैयार होने में मदद मिली।' बता दें कि शिखर धवन की कप्तानी में 3 मैचों की वनडे सीरीज को टीम इंडिया 1-0 से हार गई। जहां एक मैच में न्यूजीलैंड को जीत मिली वहीं 2 मैच बारिश की भेंट चढ़ गए। इससे पहले टीम इंडिया ने 1-0 से टी20 सीरीज जीती थी।