पल्लेकेले स्टेडियम के बाहर जमकर लगे 'इंडिया-इंडिया' के नारे, IND vs PAK मैच से पहले ही बन गया माहौल

Updated: Sat, Sep 02 2023 14:05 IST
Image Source: Google

एशिया कप 2023 का चौथा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में आज यानी शनिवार (2 सितंबर)  को खेला जाएगा। यह एक हाई-वोल्टेज मुकाबला होगा जिसके शुरू होने से पहले ही माहौल बन चुका है। जी हां, कैंडी के पल्लेकेले स्टेडियम के बाहर भारत और पाकिस्तान के फैंस पहुंच चुके हैं और यहां जमकर नारेबाजी हो रही है। इन दोनों ही देशों के फैंस अपनी टीमों को जीतता देखना चाहते हैं, जिसके लिए उन्होंने मैच के शुरू होने से पहले ही इंडिया-इंडिया और पाकिस्तान-पाकिस्तान के नारे लगाने शुरू कर दिये हैं।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है और इसमें देखा जा सकता है कि भारत और पाकिस्तान के फैंस पूरी जान से अपनी टीम के लिए सपोर्ट कर रहे हैं। यही वजह है अब दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों पर थोड़ा अधिक प्रेशर बढ़ने वाला है। भारत और पाकिस्तान के बीच जब-जब मुकाबले खेले जाते हैं तब-तब फैंस के बीच ऐसा ही जोश देखने को मिलता है।

बता दें कि इस मुकाबले से शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ बिना किसी बदलाव के उतरने वाली है। यानी पाकिस्तान अपने उसी कॉम्बिनेशन के साथ भारत के खिलाफ खेलेगा जिसके साथ उन्होंने नेपाल टीम के खिलाफ मुकाबला खेला था।

बात करें अगर भारतीय टीम की तो जहां एक तरफ टीम में श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है, वहीं दूसरी तरफ केएल राहुल अब तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए है। केएल राहुल आज उपलब्ध नहीं होंगे जिस वजह से उनकी जगह विकेटकीपर बैटर के तौर पर ईशान किशन को खेलने का मौका मिल सकता है। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि ईशान अगर खेलते हैं तो टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं या मिडिल ऑर्डर में।

Pakistan : फखर ज़मान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ

Also Read: Cricket History

India Probable XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें