IND vs SA 1st ODI: शुभमन गिल को बनाएं कप्तान, 3 गेंदबाज़ों को टीम में करें शामिल; देखें Fantasy Team

Updated: Wed, Oct 05 2022 14:52 IST
Cricket Image for IND vs SA 1st ODI: शुभमन गिल को बनाएं कप्तान, 3 गेंदबाज़ों को टीम में करें शामिल; (IND vs SA 1st ODI)

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मैच गुरुवार को खेला जाएगा।

IND vs SA: Match Preview

भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज में साउथ अफ्रीका को 2-1 से हराया था, लेकिन वनडे सीरीज में बिल्कुल ही अलग टीम मेहमानों के सामने होगी। वनडे सीरीज में इंडियन टीम की अगुवाई शिखर धवन करेंगे। टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर होंगे। संजू सैमसन पर सभी की निगाहें रहेंगी। धवन की अगुवाई में भारत ने श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे को हराया है।

भारतीय गेंदबाज़ी की बात करें तो भारतीय टीम में 8 गेंदबाज़ों को शामिल किया गया है। मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, और आवेश खान पर सभी की निगाहें रहेंगी। टीम में मुकेश कुमार को भी जोड़ा गया है। वहीं स्पिन डिपार्टमेंट में रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव और शाहबाज़ अहमद मौजूद हैं। शार्दुल, दीपक, और शाहबाज़ ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं। 

साउथ अफ्रीका के लिए यह सीरीज काफी मायने रखती है। सुपर लीग टेबल पर अफ्रीकी टीम 11वें स्थान पर है जिस वज़ह से वर्ल्ड कप 2023 में वह सीधे तौर पर क्वालिफाई नहीं कर सकते। साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

साउथ अफ्रीका अपनी बेस्ट टीम के साथ भारतीय टीम का सामना करेगी। हाल ही में टी-20 सीरीज के दौरान टीम के बल्लेबाज़ शानदार फॉर्म में दिखे हैं। डेविड मिलर ने शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है। गेंदबाज़ी में एनरिक नॉर्खिया और कगिसो रबाडा को विकेट चटकाने होंगे।

IND vs SA 1st ODI: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन – गुरुवार, अक्टूबर 6, 2022
समय – भारतीय समय अनुसार 01:30 बजे
वेन्यू - भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ

IND vs SA 1st ODI: Where to watch?

यह मुकाबला सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। क्रिकेट फैंस मैच को हॉटस्टार(ओटीटी) पर भी इन्जॉय कर सकते हैं।

IND vs SA Head-to-Head

कुल – 87
भारत – 35
साउथ अफ्रीका – 49
बेनतीजा – 03

IND vs SA Team News

भारत – टी-20 स्क्वाड के सिर्फ तीन खिलाड़ी श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, और दीपक चाहर वनडे टीम का हिस्सा हैं।
साउथ अफ्रीका - जानेमन मलान और एंडिले फेहलुकवायो साउथ अफ्रीका की वनडे टीम का हिस्सा बने हैं।

IND vs SA 1st ODI: Match Prediction

भारत साउथ अफ्रीका मुकाबले में मेजबान टीम फेवरेट रहेगी।

IND vs SA 1st ODI Probable Playing XI

भारत- शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव,आवेश खान, मोहम्मद सिराज

दक्षिण अफ्रीका - जानेमन मलान, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी

IND vs SA 1st ODI Fantasy XI

Also Read: Live Cricket Scorecard

विकेटकीपर- क्विंटन डी कॉक, संजू सैमसन
बल्लेबाज- शिखर धवन, जानेमन मलान, शुभमन गिल, डेविड मिलर
ऑलराउंडर- एडेन मार्कराम, ड्वेन प्रिटोरियस
गेंदबाज- कगिसो रबाडा, दीपक चाहर, कुलदीप यादव

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें