IND vs SA: लखनऊ कर सकता है दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के भारत दौरे की मेजबानी

Updated: Wed, Feb 24 2021 16:34 IST
Cricket Image for Ind Vs Sa Lucknow Can Host South Africa Womens Team Tour Of India (South Africa Women's Cricket Team (Image Source: Google))

भारत और दक्षिण अफ्रीका महिला टीमों के बीच सीमित ओवरों की सीरीज की मेजबानी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ कर सकता है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम भारत दौरे में पांच वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेलेगी।

पहले इस सीरीज की मेजबानी केरल को करनी थी, लेकिन केरल क्रिकेट संघ ने लॉजिस्टिक्स कारणों का हवाला देकर इसकी मेजबानी करने में असमर्थता व्यक्त की थी।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के क्रिकेट ऑपरेशन के सीनियर मैनेजर श्रेयांश कांतकेय ने क्रिकबज से कहा, "यह सच है कि यूपीसीए को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीमित ओवरों की सीरीज की मेजबानी सौंपी गई है और सभी आठ मुकाबले लखनऊ में खेले जाएंगे।"

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस सीरीज के लिए टीमें तथा कार्यक्रम तैयार है और मुकाबले की शुरुआत सात मार्च से हो सकती है। दोनों टीमों के बीच सात, 10, 12, 14 और 17 मार्च को वनडे मुकाबले खेले जाएंगे, जबकि टी20 मैच के तीन मैच क्रमश: 20, 22 और 24 मार्च को खेले जाएंगे।

सीरीज के आयोजन, तारीखों और टीम की घोषणा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) किसी भी वक्त कर सकता है। दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम के इस सप्ताह भारत पहुंचने की संभावना है।

इस बीच बीसीसीआई महिला घरेलू सत्र के मुकाबले आयोजित कराने पर भी विचार कर रहा है और समझा जाता है कि यह मैच विजय हजारे ट्रॉफी के बाद आयोजित किए जाएंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें