VIDEO: अश्विन बन रहे थे हद से ज्यादा चालाक, 28 साल के जॉर्ज मन्से ने दिखाया आईना

Updated: Fri, Nov 05 2021 20:55 IST
George Munsey made Ravichandran Ashwin clueless

IND vs SCO: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और स्कॉटलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2021 का 37वां मुकाबला खेला जा रहा है। मैच के दौरान एक मजेदार वाक्या हुआ। स्कॉटलैंड के अनुभवी बल्लेबाज जॉर्ज मन्से ने दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को जमकर मजा चखा दिया और अश्विन की चालाकी धरी की धरी रह गई।

चौथे ओवर की पांचवी गेंद पर चालाक अश्विन ने जॉर्ज मन्से के मंसूबों पर तब पानी फेरा जब वह उन्हें स्विच हिट करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गए थे। अश्विन ने जॉर्ज मन्से को ऐसा करते हुए भाप लिया और मेन मौके पर गेंद ही नहीं फेंकी। स्विच हिट के लिए तैयार जॉर्ज मन्से से अश्विन थोड़े खफा दिखे थे।

अश्विन अगली गेंद के लिए तैयार थे लेकिन यहां पर जॉर्ज मन्से ने उन्हें मजा चखा दिया और फिर से स्विच हिट खेला और गेंद को बाउंड्री पार चौका के लिए पहुंचा दिया। वहीं अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

विराट कोहली का यह फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ और एक के बाद एक ताश के पत्तों की तरह स्कॉटलैंड के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने ढेर होते गए। बता दें कि भारत को अगर सेमीफाइनल की रेस में बने रहना है तो आज जीतना तो पड़ेगा ही साथ ही अन्य टीम पर भी निर्भर रहना होगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें