'गरीबों का सस्ता वाला बेन स्टोक्स', फ्लॉप होने के बाद ट्रोल हुए हार्दिक पांड्या
IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपनी बल्लेबाजी से एक बार फिर फैंस को निराश किया है। हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों पर 19 रन बनाए और अपना विकेट गंवा दिया।
हार्दिक पांड्या के आउट होने के बाद फैंस का गुस्सा फूटा है। एक यूजर ने हार्दिक पांड्या को ट्रोल करते हुए लिखा, 'गरीबों का सस्ता वाला बेन स्टोक्स। इसे ड्रॉप कर देना चाहिए। ये गेंदबाजी नहीं कर सकता। ये बल्लेबाजी नहीं कर सकता।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'हार्दिक पांड्या को बहुत मौके मिल चुके हैं। अब इन्हें टीम से ड्रॉप कर देना चाहिए और नए खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए।'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हार्दिक पांड्या भैया क्या सी टीम बनाकर दें तब तुम खेलोगे।' एक ने लिखा, 'टीम इंडिया को अब एक नए तेज गेंदबाज ऑलराउंडर की तलाश करना चाहिए। अब वक्त आ गया है कि हार्दिक पांड्या को टीम से ड्रॉप कर देना चाहिए।' वहीं अगर मैच की बात करें तो भारतीय टीम इस मुकाबले में 6 बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है।
इन 6 बदलावों में टीम इंडिया के लिए 5 खिलाड़ी ऐसे हैं जो डेब्यू कर रहे हैं। संजू सैमसन, नितीश राना, चेतन सकारिया, के गौथम, राहुल चाहर टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 218 रन बना लिए हैं। बारिश के चलते इस मैच को 47 ओवर का कर दिया गया है।