'कुछ बेवकूफ हैं जो सोचते हैं कि वो सब कुछ जानते हैं लेकिन वो कुछ नहीं जानते'
IND vs SL: श्रीलंकाई टीम को अपने ही देश में भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा है। वनडे सीरीज को हारने के बाद श्रीलंका टीम के मुख्य कोच मिकी आर्थर थोड़ा नाराज नजर आए और उन्होंने अपने खिलाड़ियों से सोशल मीडिया और इसकी नकारात्मकता से दूर रहने का आग्रह किया।
मिकी आर्थर ने श्रीलंकाई पत्रकार रेक्स क्लेमेंटाइन के हवाले से कहा, 'वहां कुछ बेवकूफ हैं जो सोचते हैं कि वे सब कुछ जानते हैं। लेकिन वे कुछ नहीं जानते हैं।' अपने इस बयान के द्वारा मिकी आर्थर ने उन लोगों पर निशाना साधा है जो खराब प्रदर्शन के कारण लगातार श्रीलंकाई खिलाड़ियों की आलोचना कर रहे हैं।
इसके अलावा मिकी आर्थर ने श्रीलंकाई खिलाड़ी भानुका और अविष्का को लेकर भी रिएक्ट किया है। मिकी ऑर्थर ने कहा, ' भानुका और अविष्का दो ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें हमारी फिटनेस योजना का खामियाजा भुगतना पड़ा और वे दौरों से चूक गए। उन्हें अच्छा करता देखकर खुशी हुई। भानुका के साथ मेरे मतभेद उनके अपने भले के लिए थे।'
बता दें कि एकदिवसीय सीरीज की समाप्ति के साथ, अब भारत और श्रीलंका दोनों ही टीमों का ध्यान 25 जुलाई, रविवार से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज पर होगा। श्रीलंका इन तीन अहम मैचों में उलटफेर करना चाहेगा, जो उनके टी20 विश्व कप के सफर से पहले एक अच्छा अभ्यास साबित हो सकता है।