INDIA vs Sri Lanka, 2nd Test - Fantasy and Probable XI: इन 11 खिलाड़ियों पर खेले दांव और ऐसे बनाए अपनी ड्रीम टीम

Updated: Sat, Mar 12 2022 12:32 IST
Cricket Image for IND vs Sri Lanka, 2nd Test - Fantasy and Probable XI: इन 11 खिलाड़ियों पर खेले दां (Ind Vs SL 2nd Test Cricket Match Prediction Fantasy Xi Tips Probable Xi In Hindi in Hindi)

India vs Sri Lanka, 2nd Test - Fantasy and Probable XI: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट शनिवार (12 मार्च ) से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। ये मैच डे-नाइट टेस्ट होगा और पिंक बॉल से खेला जाएगा।

IND vs Sri Lanka : मैच से जुड़ी जानकारी

तारीख- शनिवार, 12 मार्च 2022
समय- भारतीय समय के अनुसार सुबह 2:00 बजे
जगह- एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु

मैच प्रीव्यू: भारत बनाम श्रीलंका

सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया था, मोहाली टेस्ट में ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा टीम के हीरों रहे थे। वहीं दूसरी तरफ टीम के स्टार बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला कुछ खास नहीं कर सका था, ऐसे में एक बार फिर सभी की निगाहें इन दोनों खिलाड़ियों पर होने वाली है।

वहीं भारतीय टीम की गेंदबाज़ी की बात करें प्लेइंग इलेवन में अक्षर पटेल की वापसी हो सकती है, वहीं मोहम्मद सिराज को मोहम्मद शमी या बुमराह की जगह टीम में मौका मिल सकता है। 

श्रीलंकाई बैटिंग लाइनअप में दिमुथ करुणारत्ने एक बार फिर काफी अहम साबित होने वाले है। प्लेइंग इलेवन में लहिरू कुमारा की जगह चमिका करुणारत्ने को शामिल किया जा सकता है और लसिथ एंबुलदेनिया के साथ स्पिन पार्टनर के रूप में प्रवीण जयविक्रमा को टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है।

IND vs SL: कौन होगा, किस पर भारी?

मेज़बान भारत ने लंकाई टीम को मोहाली टेस्ट में एक तरफा मात दी थी, यहीं वज़ह है डे-नाइट टेस्ट में भी भारतीय टीम का पलड़ा भारी नज़र आ रहा है 

भारत-श्रीलंका रिकॉर्ड (IND v SL Head-to-Head)

कुल - 25 
भारत - 17 
श्रीलंका - 7 
बेनतीजा - 1

टीम न्यूज (Team News For The 2nd Test India v Sri Lanka)

भारत- भारतीय टीम में डे-नाइट टेस्ट के लिए अक्षर पटेल की वापसी हुई है। वहीं कुलदीप यादव को टीम से ड्रॉप किया गया है। 

श्रीलंका- पहले टेस्ट के दौरान लहिरू कुमारा चोटिल हो गए थे, जिस वज़ह से शायद ये गेंदबाज़ डे-नाइट टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होगा। वहीं टीम के धाकड़ बल्लेबाज़ पथुम निसंका पीठ और दुष्मंता चमीरा टखने की चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर को चुके हैं।

संभावित प्लेइंग इलेवन (India vs Sri Lanka Probable XI)

भारत - रोहित शर्मा(कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, जयंत यादव / अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी / मोहम्मद सिराज

श्रीलंका - दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान),  लाहिरू थिरिमाने, दिनेश चांदीमल, चरिथ असलंका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला(विकेटकीपर),  सुरंगा लकमल, लसिथ एम्बुलडेनिया, विश्व फर्नांडो, चमिका करुणारत्ने

भारत बनाम वेस्टइंडीज फैंटेसी इलेवन (India v West Indies: Fantasy XI For 2nd Test)

विकेटकीपर- ऋषभ पंत
बल्लेबाज - रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, दिमुथ करुणारत्ने
ऑलराउंडर- रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल
गेंदबाज़- सुरंगा लकमल, लसिथ एंबुलडेनिया, जसप्रीत बुमराह

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें