IND W vs AUS W 2nd T20I: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, Fantasy XI टिप्स और प्रीव्यू

Updated: Sun, Dec 11 2022 17:13 IST
Ind vs Aus 2nd T20I Fantasy XI Team

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है, जिसका दूसरा मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडियम में रविवार (11 नवंबर) को खेला जाएगा। सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है।

IND-W vs AUS-W 2nd T20I: Match Preview

भारतीय टीम के लिए सीरीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले टी20 मुकाबले में मेजबानों के लिए कोई भी बैटर अर्धशतक नहीं जड़ सका। ऋचा घोष (36) और दीप्ति शर्मा (36) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। बीते समय में शानदार फॉर्म में चल रही जेमिमा रोड्रिगेज 6 गेंदों पर 0 रन बनाकर आउट हुई। शेफाली वर्मा ने 10 गेंदों पर 21 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन वह इसे बड़े स्कोर में नहीं बदल सकी। स्मृति मंधाना ने 28 और कप्तान हरमनप्रीज ने भी महज़ 21 रन बनाए। खिलाड़ियों को स्टार्ट मिला, लेकिन वह इसे बड़े रनों में नहीं बदल सके।

इस मुकाबले में ब्लू आर्मी के गेंदबाज़ बुरी तरह फ्लॉप हुए। 173 रनों के स्कोर का बचाव करते हुए सिर्फ देविका वैद्य ही एक सफलता हासिल कर सकी। उन्होंने एलिसा हेली को आउट किया। लेकिन इस दौरान उन्होंने 11 की इकोनॉमी से रन भी लुटाए। मेघना यादव ने भी 13.50 की इकोनॉमी से रन खर्चे। रेणुका सिंह, अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, राधा यादव भी विकेट हासिल नहीं कर सकी।
 
ऑस्ट्रेलिया ने 173 रनों का स्कोर बेहद आसानी से चेज कर लिया। टीम की स्टार बल्लेबाज़ बेथ मूनी ने 156.14 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 57 गेंदों पर नाबाद 89 रन ठोके। एलिसा हेली ने भी 160.87 की स्ट्राइक रेट से 37 रन बनाए। ताहलिया मैकग्राथ ने नाबाद 29 बॉल पर 40 रन ठोके।

मेहमानों के गेंदबाज़ों ने ठीक ठाक प्रदर्शन किया। एलिस पेरी ने 2 विकेट चटकाए। वहीं किम गार्थ, एश गार्डनर, और एन्नाबेल सदरलैंड ने एक-एक विकेट अपने नाम किए। मेगन स्कट, अलाना किंग और जेन जोनासन कोई भी सफलता हासिल नहीं कर सकी।

IND-W vs AUS-W 2nd T20I: Match Details

दिन – रविवार, दिसंबर 11, 2022
समय – भारतीय समय अनुसार शाम 07:00 बजे
वेन्यू – डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी, मुंबई

Match Prediction: Today's Match Prediction? IND-W vs AUS-W 1st T20I

इस साल ऑस्ट्रेलिया की टीम टी20 फॉर्मेट में एक भी मैच नहीं हारी है। सीरीज का पहला मैच भी ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। दूसरे मैच में भी वह फेवरेट रहेंगी। 

IND-W vs AUS-W Head-to-Head

कुल – 26
भारतीय महिला टीम – 06
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम – 19
बेनतीजा - 01

IND-W vs AUS-W 2nd T20I: Where to Watch?

यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। क्रिकेट फैंस मैच को ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर भी इन्जॉय कर सकते हैं।

IND-W vs AUS-W 2nd T20I Team News

दोनों ही टीमों के किसी भी खिलाड़ी के चोटिल होने की खबरें सामने नहीं आई है।

IND-W vs AUS-W 2nd T20I Probable Playing XI

भारतीय महिला टीम - शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम - बेथ मूनी, एलिसा हीली (कप्तान), एलिस पेरी, एश गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, किम गार्थ, अलाना किंग, एन केरी, ए सदरलैंड, जेस जोनासेन, मेगन स्कट

IND-W vs AUS-W 2nd T20 Fantasy XI

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

विकेटकीपर - एलिसा हीली
बल्लेबाज - स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स (उपकप्तान), बेथ मूनी (कप्तान), एलिस पेरी
ऑलराउंडर - दीप्ति शर्मा, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ
गेंदबाज- रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, जेस जोनासेन

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें