Indw vs ausw
VIDEO : रनआउट होकर हरमनप्रीत ने खोया आपा, मैदान पर फेंक दिया बल्ला
Harmanpreet Kaur Run Out: ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार (23 फरवरी) को खेले गए आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत को 5 रन से हराकर लगातार सातवीं बार वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 172 रन बनाए थे जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना सकी और 5 रन से मैच हार गई।
इस मैच में जब भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा कर रही थी तो एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत ये मैच आसानी से जीत जाएगा लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर के रनआउट ने पूरा मैच बदल कर रख दिया। हरमन तब बल्लेबाजी के लिए आई थीं जब भारत ने 3 विकेट महज 28 रन पर गंवा दिए थे। इसके बाद हरमन ने जेमिमा रोड्रिग्स के साथ मिलकर टीम इंडिया की वापसी कराई। उन्होंने 34 गेंदों में 6 चौकों और एक छक्के की मदद से कुल 52 रन जड़े।