Advertisement
Advertisement
Advertisement

IND W vs AUS W 5th T20I: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, Fantasy XI टिप्स और प्रीव्यू

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसमें ऑस्ट्रेलिया 3-1 से आगे है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat December 18, 2022 • 17:28 PM
Cricket Image for IND W vs AUS W 5th T20I: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, Fantasy XI टिप्स और प्रीव्यू
Cricket Image for IND W vs AUS W 5th T20I: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, Fantasy XI टिप्स और प्रीव्यू (IND vs AUS Fantasy XI)
Advertisement

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसमें ऑस्ट्रेलिया 3-1 से आगे है।

INDW vs AUSW 5th T20I: Match Preview

Trending


सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाज़ी की है। पिछले मुकाबले में एलिस पेरी ने 42 गेंदों पर विस्फोटक पारी खेलते हुए 72 रन बनाए। पेरी के अलावा ग्रेस हैरिस ने 12 गेंदों पर 27 रन जड़े और एश गार्डनर ने 27 गेंदों पर 155.56 की स्ट्राइक रेट से 42 रन ठोके। अब तक सीरीज में बेथ मूनी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उनके नाम 4 इनिंग में 2 अर्धशतक के साथ कुल 203 रन दर्ज हैं।

मेहमान टीम के गेंदबाज़ों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। सीरीज के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों को 189 रनों का टारगेट बचाना था जिसके दौरान एश गार्डनर ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट चटकाए। गार्डनर के अलावा अलाना किंग ने 3 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट झटके और डार्सी ब्राउन ने एक विकेट चटकाया। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की सभी खिलाड़ियों ने सफलता हासिल की है। टीम की टॉप विकेट टेकर गार्डनर हैं जिन्होंने 5 विकेट झटके हैं।

भारतीय बल्लेबाज़ों ने भी सीरीज में अच्छा क्रिकेट खेला है। पिछले मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 46 रन बनाए, वहीं ऋचा घोष ने 19 गेंदों पर तूफानी अंदाज में 40 रन जड़े। लेकिन इसके बावजूद मेजबान मैच नहीं जीत सके। सीरीज में अब तक स्मृति मंधाना (124), हरमनप्रीत कौर (125), शेफाली वर्मा (127), और ऋचा घोष (103) ने सौ से ज्यादा रन बनाए हैं।

ब्लू आर्मी के गेंदबाज़ों ने निराश किया है। दीप्ति शर्मा भारतीय टीम की टॉप विकेटटेकर हैं जिन्होंने 4 मैचों में सिर्फ पांच विकेट चटकाए हैं। पिछले मैच में भी दीप्ति ने दो विकेट हासिल किये, लेकिन रेणुका सिंह और अंजिल सरवानी कोई भी विकेट हासिल नहीं कर सकी। गेंदबाज़ी टीम की कमजोरी साबित हुई है।

IND-W vs AUS-W 5th T20I: Match Details

दिन – मंगलवार, दिसंबर 20, 2022
समय - भारतीय समय अनुसार शाम 07:00 बजे
वेन्यू - ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई

Today's Match Prediction: Who Will Win Today's Cricket Match IND-W vs AUS-W 5th T20I

ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज में 3-1 से आगे हैं। मेहमान टीम पांचवें मुकाबले में फेवरेट रहेगी।

IND-W vs AUS-W Head-to-Head

कुल – 29
भारतीय महिला टीम – 07
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम – 21 
बेनतीजा – 01

IND-W vs AUS-W 5th T20I: Where to Watch?

यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। क्रिकेट फैंस मैच को ओटीटी प्लेफॉर्म हॉटस्टार पर भी इन्जॉय कर सकते हैं।

IND-W vs AUS-W 5th T20I Team News

सीरीज के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई क्पतान एलिसा हीली 30 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गई थी। उन्हें पांचवें मैच में रेस्ट दिया जा सकता है।

IND-W vs AUS-W 5th T20I Probable Playing XI

भारतीय महिला टीम- स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, अंजलि सरवानी, रेणुका ठाकुर सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम- फोएबे लिचफील्ड, बेथ मूनी (विकेटकीपर), टहलिए मैकग्रा (कप्तान), एलिसे पेरी, एश गार्डनर, ग्रेस हैरिस, एनाबेल सदरलैंड, हीथर ग्राहम, अलाना किंग, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन

IND vs AUS 5th T20 Fantasy XI

विकेटकीपर - ऋचा घोष
बल्लेबाज - बेथ मूनी, स्मृति मंधाना (उपकप्तान), हरमनप्रीत कौर
ऑलराउंडर - एलिस पेरी (कप्तान), दीप्ति शर्मा, हीथर ग्राहम, एशले गार्डनर
गेंदबाज - मेगन शुट्ट, रेणुका सिंह ठाकुर, डार्सी ब्राउन

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।


Cricket Scorecard

Advertisement