IND W vs SL W Asia Cup Final: श्रीलंका ने 20 ओवर में बनाए 65 रन, भारत को ट्रॉफी जीतने के लिए मिला 66 रनों का लक्ष्य

Updated: Sat, Oct 15 2022 14:28 IST
Image Source: Google

IND W vs SL W Asia Cup Final: महिला एशिया कप 2022 के फाइनल में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया लेकिन इस पूरे मैच में टॉस के अलावा श्रीलंका की टीम कुछ भी ना जीत पाई। भारतीय गेंदबाज़ों और फील्डर्स के शानदार प्रदर्शन के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाज़ घुटने टेक गए और पूरी टीम 20 ओवर में सिर्फ 65 रन बना पाई। रेणुका सिंह ने हमेशा की तरह अपनी स्विंग और रफ्तार से पावरप्ले में जमकर तबाही मचाई।

ये रेणुका की गेंदबाजी ही थी जिसके चलते श्रीलंका की टीम पावरप्ले में सिर्फ 16 रन ही बना पाई और 5 विकेट गंवा बैठी। श्रीलंका की टीम शुरुआत से ही हड़बड़ी में दिखी और कप्तान चामरी अटापट्टु समेत दो खिलाड़ी तो रनआउट हो गए। इसके बाद तो बाकी बल्लेबाज़ आया राम गया राम की तर्ज पर खेलते दिखे। भारतीय टीम को एशिया कप जीतने के लिए 66 रनों का लक्ष्य मिला है और यहां से ये मैच जीतना सिर्फ एक औपचारिकता होगा। 

अगर भारतीय टीम की गेंदबाज़ी की बात करें तो रेणुका ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 5 रन देकर 3 विकेट लिए। रेणुका के अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2 और स्नेह राणा ने 1 विकेट लिया। जबकि दो बल्लेबाज़ रनआउट हुए।

Also Read: Live Cricket Scorecard

श्रीलंका ने पाकिस्तान को अपने पिछले मुकाबले में हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया था और दोनों देशों के क्रिकेट फैन ये उम्मीद लगाकर बैठे थे कि उन्हें एक कांटे का मुकाबला देखने को मिलेगा लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों ने फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें