1st Test: तीसरे दिन गेंदबाजों ने झटके 18 विकेट,टीम इंडिया ने बनाई 146 रनों की बढ़त

Updated: Tue, Dec 28 2021 22:29 IST
Image Source: BCCI

सुपरस्पोर्ट पार्क में मंगलवार को चल रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 16 रन बनाए, जिससे साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में मजबूत पकड़ बनाते हुए 146 रनों की बढ़त बना ली। साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 197 रनों पर ऑलआउट करने के बाद, भारत ने 130 रनों की बढ़त के साथ आगे खेलते हुए दूसरी पारी में जल्द ही अपना पहला विकेट खो दिया, जब मयंक अग्रवाल (4) रन बनाकर मार्को जेनसेन की गेंद पर डी कॉक को कैच थमा बैठे। देखें स्कोरकार्ड

इसके बाद, आज का दिन खत्म होने तक भारत ने 6 ओवरों में 16/1 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (5) और नाइटवॉच मैन शार्दुल ठाकुर (4) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

इससे पहले, दिन की 272/3 शुरुआत करते हुए साउथ अफ्रीका ने भारत को पहली पारी में 327 रनों पर ऑलआउट कर दिया। भारतीय बल्लेबाजों ने पहले सत्र में 55 रनों पर ही सात विकेट खो दिए थे।

जिसमें, केएल राहुल ने 260 गेंदों में 123 रन और अजिंक्य रहाणे 102 गेंदों में 48 रन बनाकर भारत के लिए शीर्ष स्कोरर रहे, जबकि लुंगी एनगिडी (6/71) और कैगिसो रबाडा (3/72) प्रोटियाज के लिए मुख्य विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।

साउथ अफ्रीका ने भारत के 327 रनों के जवाब में लंच तक एक विकेट पर 21 रन बनाए थे। भारत के ऑलआउट होने के बाद साउथ अफ्रीका की भी शुरुआत भी अच्छी नहीं हुई, क्योंकि जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में प्रोटियाज कप्तान डीन एल्गर को आउट कर दिया।

हालांकि, तीसरे सत्र से पहले कीगन पीटरसन 11 और एडेन मार्करम 9 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर लौटे थे। तब प्रोटियाज टीम को 306 रनों की जरूरत थी। साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट के तीसरे दिन चाय तक पहली पारी में 109/5 बना लिए हैं। वहीं, उस समय टीम 218 रनों से पीछे थी।

लंच के बाद, प्रोटियाज ने 1 विकेट पर 21 रन से आगे खेलते हुए जल्दी ही अपने शुरुआती विकेट खो दिए, क्योंकि भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। कप्तान डीन एल्गर के आउट होने के बाद सलामी जोड़ीदार एडेन मार्करम (13) और कीगन पीटरसन (15) भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके और दोनों को मोहम्मद शमी ने क्लीन बोल्ड कर दिया। जल्द ही सिराज ने रस्सी वैन डेर डूसन (3) को वापस पवेलियन भेज दिया, जिससे साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान पर 32 रन बनाए।

इसके बाद, टेम्बा बावुमा और क्विंटन डी कॉक ने पांचवें विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी कर प्रोटियाज को संकट से बाहर निकाले की कोशिश की। हालांकि, डी कॉक (34) रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर चाय से कुछ मिनट पहले ही आउट हो गए, जिससे भारत ने फिर से मैच में मजबूत पकड़ बना ली।

पहली पारी में मोहम्मद शमी (5/44) की शानदार गेंदबाजी के कारण साउथ अफ्रीका की टीम 197 रनों पर ही सिमट गई, जिससे भारत को पहली पारी में 130 रनों की बढ़त मिल गई। प्रोटियाज की तरफ से टेम्बा बावुमा (52) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में असफल रहा, क्योंकि क्विंटन डी कॉक (34), वियान मुलडर (12), मार्को जानसेन (19), कैगिसो रबाडा (25) और केशव महाराज (12) ही टीम के लिए रन जोड़ सके।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

वहीं, भारतीय तेज गेंदबाजों ने असाधारण गेंदबाजी करते हुए दक्षिफ अफ्रीका को 199 रनों पर ही ढेर कर दिया। भारत की ओर से मोहम्मद शमी (5/44), जसप्रीम बुमराह (2/16), शार्दुल ठाकुर (2/51) और मोहम्मद सिराज (1/45) विकेट चटकाए।
संक्षिप्त स्कोर :
भारत 105.3 ओवर में 327, दूसरी पारी 6 ओवरों में 16/1 (केएल राहुल 5 नाबाद, मार्को जेनसेन 1/4) साउथ अफ्रीका को 197/10 (टेम्बा बावुमा 52, मोहम्मद शमी 5/44)।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें