यशस्वी- राहुल की रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी, टीम इंडिया ने 10 विकेट रहते हुए ऑस्ट्रेलिया पर बनाई 218 रन की बढ़त

Updated: Sat, Nov 23 2024 15:28 IST
Image Source: Google

India vs Australia Perth Test Day 2 Highlights:भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गवाए 172 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही भारत की कुल बढ़त 218 रन की हो गई है।  पहले दिन के अंत पर यशस्वी और राहुल नाबाद पवेलियन लौटे। 

भारत के लिए  यशस्वी रन और राहुल ने संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक पूरे किए। चौथी बार ऐसा हुआ है जब भारत के दोनों ओपनिंग बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में खेलते हुए अर्धशतक जड़ा है। यशस्वी ने 193 गेंदों में सात चौकों औऱ दो छक्कों की मदद से नाबाद 90 रन की पारी खेली, वहीं राहुल ने 152 गेंदों में  नाबाद 62 रन की पारी खेली, जिसमें चार चौके जड़े।

इससे पहले दूसरे दिन के पहले सत्र के दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट हो गई और भारत को 46 रन की अहम बढ़त मिली।  ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 26  रन बनाए, इसके अलावा एलेक्स कैरी के बल्ले से 21 रन आए। टीम के सात खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। स्टार्क ने आखिरी विकेट के लिए जोश हेजलवुड (नाबाद 7) के साथ मिलकर 25 रन की अहम साझेदारी कर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। 

भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट, हर्षित राणा ने 3 विकेट औऱ मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें