IND vs AUS: टीम इंडिया की सधी हुई शुरुआत,ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे डटकर खड़े हुए मयंक अग्रवाल

Updated: Wed, Dec 26 2018 07:37 IST
Twitter

मेलबर्न, 26 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| भारत ने यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में जारी तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सधी हुई शुरुआत करते हुए भोजनकाल तक 28 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए हैं।  देखें पूरा स्कोरकार्ड

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले सत्र का खेल खत्म होने तक पदार्पण कर रहे सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 34 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके साथ चेतेश्वर पुजारा (10) क्रिज पर मौजूद हैं। 

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में भारत ने नई सलामी जोड़ी को पारी की शुरुआत करने भेजा। घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा कर रहे मयंक ने अपने खेल के अनुरूप बल्लेबाजी की और स्ट्राइक रोटेट करते रहे। वहीं पहली बार ओपनिंग करने उतरे हनुमा विहारी ने खाता खोलने के लिए 22 गेंदें लीं। 

दोनों ने पहले विकेट के लिए 18.5 ओवरों में 40 रन जोड़े। पैट कमिंस ने विहारी की धीमी पारी का अंत किया। विहारी ने 66 गेंदों का सामना करते हुए आठ रन बनाए। बेशक विहारी ने धीमी पारी खेली लेकिन उन्होंने एक छोर संभाले रखते हुए वही किया जिसकी टीम को जरूरत थी। उम्मीद के विपरित विकेट से तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिल रही और विकेट काफी स्लो खेल रही है। इस लिहाज से विहारी का पारी अच्छी रही। 

दूसरे छोर से मयंक आत्मविश्वास के साथ ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना किया। ऑस्ट्रेलिया ने विकेट के व्यवहार को देखकर ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन को जल्दी लगाया, लेकिन मंयक ने उनका सामना भी आसानी से किया और पहले सत्र का खेल खत्म होने तक वह विकेट पर खड़े हुए हैं। 

मयंक ने अभी तक 68 गेंदों का सामना किया है और तीन चौके मारे हैं। दूसरे सत्र में मयंक की नजरें अपने पहले अंतर्राष्ट्रीय अर्धशतक पर होंगी। वहीं पुजारा ने अभी 34 गेंदें खेलीं हैं। 

मेजबान टीम ने अपने पांचों गेंदबाजों का इस्तेमाल कर लिया है जिसमें से सिर्फ कमिंस की विकेट निकाल पाए हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें