1st Test: 11 रन के अंदर टीम इंडिया ने गवाए 3 विकेट, कोहली-अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी से संभाली पारी

Updated: Tue, Dec 26 2023 16:11 IST
Image Source: Google

India vs South Africa: भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन लंच के समय तक पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 91 रन बना लिए हैं। पहले सत्र का खेल खत्म होने पर विराट कोहली 33 रन और श्रेयस अय्यर 31 रन बनाकर नाबाद रहे। साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। \

भारतीय टीम की शुरूआत कराब रही औऱ कप्तान रोहित शर्मा (5) के रूप में 13 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद 24 रन तक पहुंचते-पहुंचते यशस्वी जायसवाल (17) औऱ शुभमन गिल (2) भी आउट होकर पवेलियन लौट गए। 

इसके बाद कोहली औऱ अय्यर ने मिलकर पारी को संभाला औऱ चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। 

साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू मैच खेल रहे नांद्रे बर्गर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने पहले तीन ओवर में दो विकेट झटके। इसके अलावा कागिसो रबाडा के खाते में भी एक विकेट आया। 

भारत के लिए इस मुकाबले में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने टेस्ट डेब्यू किया है। डेविड बेडिंघम और नांद्रे बर्गर साउथ अफ्रीका के लिए पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा पीठ में चोट के कारण इस मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। 

टीमें इस प्रकार हैं

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

Also Read: Live Score

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): डीन एल्गर, एडेन मार्कराम, टोनी डी ज़ोरज़ी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (डब्ल्यू), मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कैगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें