साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट में शुभमन गिल करेंगे कप्तानी, खुद को साबित करने का होगा अवसर!

Updated: Mon, Sep 09 2019 12:03 IST
साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट में शुभमन गिल करेंगे कप्तानी, खुद को साबित करने का होगा अवस (Twitter)

शुभमन गिल प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं लेकिन वह अब तक भारतीय टीम में जगह नहीं बना सके हैं। अब जबकि इंडिया-ए टीम के सदस्य शुभमन सोमवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां अनाधिकारिक टेस्ट खेलेंगे, तो उनका ध्यान अच्छे प्रदर्शन के जरिए चयनकर्ताओं को आकर्षित करना होगा।

गिल इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। भारतीय टीम को दो चार दिवसीय टेस्ट मैच खेले हैं। दूसरे मैच में बंगाल के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा कप्तान होंगे।

आंध्र के विकेटकीपर केएस भरत को भी इस टीम में शामिल किया गया है। वह ऋषभ पंत के साथ-साथ साहा पर दबाव बनाने की कोशिश करेंगे। कर्नाटक के ऑलराउंडर के. गौतम को भी इस टीम में जगह मिली है।

दूसरा टेस्ट मैच 17 सितम्बर से मैसुरू में खेला जाएगा और इस मैच मं बंगाल के नवनियुक्त कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगे।

ईश्वरन ने दिलीप ट्रॉफी फाइनल मैच में शतक लगाया था।

दक्षिण अफ्रीकी टीम की कमान एडन मार्कराम के हाथों में है। इस टीम में कुछ खिलाड़ी ही ऐसे हैं, जिनके पास इंटरनेशनल अनुभव है।

पेसर लुंगी नगीदी सीनियर टेस्ट टीम के सदस्य हैं और वह इस मैच से अनुभव हासिल करने का प्रयास करेंगे।

टीमें :

भारत ए: शुभमन गिल (कप्तान), रितुराज गायकवाड, अनमोलप्रीत सिंह, रिकी भुई, अंकित बवाने, केएस भरत, के. गौतम, शाहबाज नदीम, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे और विजय शंकर।

साउथ अफ्रीका ए : एडेन मार्कराम (कप्तान), थेउनिस दे ब्रून, जाबायार हाम्जा, लुंगी नदीगी, जॉर्ज लिंडे, पीटर मालन, एडी मूर, सेनुरान मुथुस्वामी, मार्को जेनसन, डेन पीट, वियान मुल्डर, हेनरिक क्लासान, लुथो सिपाम्ला, खाया जोंडो।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें