India A vs England Lions के पहले अनौपचारिक टेस्ट की टीमें और Live Streaming डिटेल्स,करुण नायर-यशस्वी भी टीम का हिस्सा

Updated: Thu, May 29 2025 13:08 IST
Image Source: Twitter

India A Vs England Lions 1st Unofficial Test Live Streaming: भारत के लंबे इंग्लैंड दौरे की शुरूआत 30 मई से होने वाली है। जब पहले अनौपचारिक टेस्ट में इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस की टीम एक-दूसरे से भिड़ेगी। बता दें कि  इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच दो फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले जाएंगे।  फिर इंडिया ए और सीनियर भारतीय टीम के बीच भी एक मैच होगा। 

बंगाल के ओपनिंग बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन इंडिया ए टीम की कप्तानी करेंगे। वह टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई सीनियर टीम का भी हिस्सा हैं।  वहीं पहले चार दिवसीय मैच मैच में जेम्स रेव इंग्लैंड लायंस टीम की कमान संभालेंगे। इंग्लैंड  लांयस की टीम में दिग्गज तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स भी टीम में शामिह हैं, जो टखने की चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। 

कब खेला जाएगा इंडिया ए- इंग्लैंड लायंस का पहला अनौपचारिक टेस्ट

इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच पहला अनौपचारिक टेस्ट मैच 30 मई से 2 जून तक खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। 

कहां होगा इंडिया ए- इंग्लैंड लायंस का पहला अनौपचारिक टेस्ट

इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच पहला अनौपचारिक टेस्ट मैच 30 जून से कैंटरबरी के सेंट लॉरेंस के स्पिटफायर ग्राउंड में खेला जाएगा। 

कहां देख सकेंगे इंडिया ए- इंग्लैंड लायंस का पहला अनौपचारिक टेस्ट

इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच पहला अनौपचारिक टेस्ट मैच इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की वेबसाइट और एप पर देख सकेंगे। हालांकि भारत में मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट नहीं होगा। 

इंडिया ए- इंग्लैंड लायंस के पहले अनौपचारिक टेस्ट के लिए टीमें

इंग्लैंड लायंस: जेम्स रेव (कप्तान), फरहान अहमद, रेहान अहमद, सन्नी बेकर, जॉर्डन कॉक्स, रॉकी फ्लिंटॉफ, एमिलियो गे, टॉम हैन्स, जॉर्ज हिल, जोश हल, एडी जैक, बेन मैकिनी, डैन मूसली, अजीत सिंह डेल, क्रिस वोक्स, मैक्स होल्डन।

Also Read: LIVE Cricket Score

इंडिया ए टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उप-कप्तान) (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, इशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें