ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे- टी-20 सीरीज के लिए भारतीय महिला - A टीम घोषित, इन खिलाड़ियों को मिली जगह !

Updated: Fri, Nov 22 2019 13:13 IST
twitter

मेलबर्न, 22 नवंबर | क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को भारत-ए महिला टीम के साथ 12 से 23 दिसम्बर तक क्वींसलैंड में होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी। यह टूर भारत और आस्ट्रेलिया के बीच हुई चार वर्षीय साझेदारी का नतीजा है। इसके तहत आस्ट्रेलिया की ए टीम ने पिछले साल भारत दौरा किया था।

यह पहला मौका है जब आस्ट्रेलिया किसी ए टीम की मेजबानी कर रहा है।

दोनों टीमों के बीच छह वनडे मैच होंगे। ये मैच ब्रिस्बेन में खेले जाएंगे। इसके बाद तीन टी-20 मैच होंगे, जिनका आयोजन गोल्ड कोस्ट में होगा।

भारत ने गुरुवार को इस सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी, जिसकी कमान वेदा कृष्णमूर्ति को दी गई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें