IND vs ENG 5th Test Day 2 Lunch: भारत 224 पर ऑलआउट, इंग्लैंड ने पहले सत्र में 16 ओवरों में 109/1 बनाकर की आक्रमक शुरुआत
IND vs ENG 5th Test, Day 2 Lunch: ओवल टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने अपनी पहली पारी 224 रन पर खत्म की। इसके जवाब में इंग्लैंड ने लंच तक सिर्फ 16 ओवर में एक विकेट पर 109 रन बनाकर आक्रामक शुरुआत की। जैक क्रॉली ने सिर्फ 42 गेंदों में अर्धशतक ठोका और ओली पोप के साथ नाबाद लौटे। भारत के लिए इस सत्र में आकाश दीप ने एकमात्र विकेट लिया।
लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार, 1 अगस्त को भारत की पहली पारी 224 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया ने दिन की शुरुआत 204/6 से की थी लेकिन बाकी बचे चार विकेट सिर्फ 20 रन के अंदर गंवा दिए। पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज करुण नायर (57) और वॉशिंगटन सुंदर (26) पहले ही घंटे में आउट हो गए और नचले क्रम के बल्लेबाजों से भी ज्यादा साथ नहीं मिल पाया।
इंग्लैंड के लिए गस एटकिंसन ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट चटकाए। जोश टंग को 3 सफलता मिली, जबकि क्रिस वोक्स को एक विकेट मिला।
इसके बाद इंग्लैंड की पारी में आक्रामक शुरुआत देखने को मिली। जैक क्रॉली और बेन डकेट ने सिर्फ 13 ओवर में 92 रनों की साझेदारी कर डाली। डकेट ने 38 गेंदों में 43 रन बनाए और आकाश दीप की गेंद पर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच हुए।
Also Read: LIVE Cricket Score
लंच तक इंग्लैंड ने सिर्फ 16 ओवरों में 109 रन बना लिए थे। जैक क्रॉली ने 42 गेंदों में फिफ्टी पूरी की और 52 रन बनाकर क्रीज़ पर हैं, उनके साथ कप्तान ओली पोप 12 रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड ने जिस रफ्तार से बल्लेबाज़ी की है, उसने भारत पर दबाव बना दिया है। अब देखना होगा कि भारतीय गेंदबाज़ अगले सेशन में वापसी कर पाते हैं या नहीं।