भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दीप्ति शर्मा ने कोरोनावायरस से लड़ाई में दान किए 50,000 रुपये

Updated: Mon, Mar 30 2020 21:54 IST
Deepti Sharma (Twitter)

कोलकाता, 30 मार्च | भारतीय महिला क्रिकेट टीम की आलराउंडर दीप्ति शर्मा ने कोरोनावायरस की लड़ाई में पश्चिम बंगाल राज्य सरकार आपातकालीन कोष में 50,000 रुपये का योगदान दिया है। 

दीप्ति ने प्रधानमंत्री राहत कोष और उत्तर प्रदेश राहत कोष में भी अलग से दान दिया है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी और मौजूदा समय में बंगाल अंडर-19 क्रिकेट टीम की कोच प्रियांका रॉय ने भी राज्य के राहत कोष में 10000 रुपये जबकि बंगाल महिला टीम सीनियर कोच शिब शंकर पाल ने राज्य के राहत कोष में अपना योगदान दिया है।

बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के 24 स्टाफ सदस्यों ने भी करीब एक लाख रुपये की मदद की है।

बंगाल में कोरोनावायरस के अब तक 22 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि दो लोगों की मौत हो चुकी है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें