IND vs AUS 1st Test: रोहित शर्मा के बाद जडेजा-अक्षर की बल्लेबाजी से पस्त हुई ऑस्ट्रेलिया,टीम इंडिया को 144 रनों की बढ़त

Updated: Fri, Feb 10 2023 17:16 IST
Image Source: BCCI

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के शतक के बाद रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और अक्षर पटेल (Axar Patel) के अर्धशतक के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 321 रन बना लिए हैं। पहली पारी में भारत की कुल बढ़त 144 रन की हो गई। दूसरे दिन के अंत तक जडेजा और अक्षर नाबाद रहे। 

भारत की टीम दूसरे दिन 1 विकेट के नुकसान पर 77 रन से आगे खेलने उतरी थी।  इसके बाद अगले 92 रनों के अंदर भारत ने रविचंद्रन अश्विन, चेजेश्वर पुजारा, विराट कोहली औऱ सूर्यकुमार यादव का विकेट गवांया, लेकिन रोहित ने एक छोर संभाले रखा और बतौर कप्तान अपना पहला शतक जड़ा। रोहित ने 212 गेंदों में 15 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 120 रन बनाए।

रोहित का विकेट गिरने केबाद श्रीकर भरत भी सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद रविंद्र जडेजा ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर रनों की रफ्तार को बढ़ाया और दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी हो चुकी है। जडेजा 170 गेंदों पर 66 रन , और अक्षर 102 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद लौटे। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में टॉड मर्फी ने 5 विकेट, नाथन लियोन और पैट कमिंस ने 1-1 विकेट हासिल किया है।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 177 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। भारत के लिए गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा ने पांच,रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिए। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट हासिल किया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें