भारत ने चोटों से निबटने की कवायद देर से शुरू की : बिशन सिंह बेदी

Updated: Tue, Feb 10 2015 11:06 IST

नई दिल्ली, 05 फरवरी (CRICKETNMORE) । भारत के दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी का मानना है कि भारत ने अब भी अपनी मुख्य टीम की पहचान नहीं की और चोटों से निबटने की कवायद देर से शुरू की। चोटिल रोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, रविंद्र जडेजा और इशांत शर्मा का सात फरवरी को परीक्षण होगा। इसके एक दिन बाद ही मौजूदा चैंपियन टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना है। बेदी ने कहा कि टीम प्रबंधन ने इन चीजों पर बहुत देर से गौर किया।

बेदी ने कहा, ‘‘भारतीय टीम पिछले ढाई महीने से ऑस्ट्रेलिया में है लेकिन वह अब भी अपनी मुख्य टीम का तय नहीं कर पायी है। पांच या छह खिलाड़ी टीम का आधार होते हैं और उनका प्रत्येक मैच में खेलना तय होता है। संयोजन में बदलाव या किसी खिलाड़ी को विश्राम देने के लिये एक याद बदलाव हो सकते हैं लेकिन कुल मिलाकर छह या सात खिलाड़ियों को लगातार खेलना चाहिए और ऐसा अभी तक नहीं हुआ है।" 


जरूर पढ़ें ⇒ टिकटों की बिक्री की संख्या 10 लाख के करीब पहुंची


उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि खिलाड़ियों का फिटनेस परीक्षण इतनी देर में क्यों किया जा रहा है। आप अभ्यास मैच से एक दिन पहले खिलाड़ियों का फिटनेस परीक्षण कर रहे हो। आपने बहुत देर कर दी। ऐसा काफी पहले हो जाना चाहिए था।" इस पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि उनकी ‘जायज शिकायत’ कुछ खिलाड़ियों का देर से फिटनेस परीक्षण कराने को लेकर है।

(ऐजंसी)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें