दिनेश कार्तिक ने बताया,भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले में ये टीम जीत की प्रबल दावेदार

Updated: Sat, Oct 23 2021 10:18 IST
Image Source: Twitter

भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा है कि दुबई में टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार को भारत पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच जीतने का प्रबल दावेदार है। कार्तिक ने कहा कि भारतीय टीम अधिक प्रतिभाशाली है और खिलाड़ी भी अच्छे फॉर्म में हैं। रविवार को दुबई में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।

कार्तिक ने एबीपी न्यूज द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में कहा, भारत पहले से एक मजबूत टीम है और खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। इसलिए भारत का पलड़ा भारी है।

वहीं, भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने दिनेश कार्तिक के विचारों से सहमति जताई और कहा कि भारत की स्थिति पाकिस्तान से अच्छी है। उन्होंने इस ओर भी इशारा किया कि भारत के ज्यादातर खिलाड़ी हाल ही में हुए आईपीएल के मैचों में इन्ही जगहों पर खेले हैं।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

कपिल देव ने बताया कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अहम भूमिका निभा सकते हैं और मैं चाहता हूं कि बुमराह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें