भारत के एशिया कप और महिला वर्ल्ड कप स्क्वॉड का इंतज़ार होने वाला है खत्म, जानिए यहां कल कितने बजे हो रहा है टीमों का ऐलान

Updated: Mon, Aug 18 2025 22:51 IST
Image Source: Google

टीम इंडिया की एशिया कप 2025 स्क्वॉड का ऐलान अब बस चंद घंटे दूर है। मंगलवार को मुंबई में सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग के बाद अजीत अगरकर और कप्तान मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। सभी की नजरें इस बात पर होंगी कि क्या जसप्रीत बुमराह की वापसी होगी और किन-किन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी। वहीं, भारत की महिला वर्ल्ड कप टीम का चयन भी इसी दिन होना है।

टीम इंडिया के फैन्स का इंतज़ार अब खत्म होने वाला है, क्योंकि एशिया कप 2025 के लिए स्क्वॉड का ऐलान मंगलवार (19 अगस्त) को किया जाएगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड(BCCI) के मुताबिक मुंबई में बीसीसीआई हेडक्वार्टर पर सेलेक्शन कमेटी की बड़ी बैठक होगी और दोपहर 1:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए सीनियर सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन अजीत अगरकर और टीम इंडिया के कप्तान स्क्वॉड का ऐलान करेंगे।

इस बार भी सूर्यकुमार यादव की कप्तानी लगभग तय मानी जा रही है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर है। अहमदाबाद के इस स्टार पेसर ने अपनी उपलब्धता की पुष्टि कर दी है और फैन्स अब बेताबी से देखना चाहते हैं कि क्या वो एशिया कप के लिए टीम में शामिल होते हैं। टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक दुबई और अबू धाबी में खेला जाएगा।

इसके अलावा सेलेक्शन को लेकर यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों पर भी कयास लगाए जा रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स किन चेहरों पर भरोसा जताते हैं।

सिर्फ पुरुष टीम ही नहीं, बल्कि भारत की महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए टीम का भी ऐलान इसी दिन होगा। भारत की महिला सेलेक्शन कमेटी भी मुंबई बीसीसीआई हेडक्वार्टर में बैठक करेगी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ और 2025 महिला वर्ल्ड कप के लिए टीम चुनेगी।

Also Read: LIVE Cricket Score

यानि 19 अगस्त क्रिकेट फैन्स के लिए डबल धमाका लेकर आ रहा है, एक तरफ एशिया कप स्क्वॉड का ऐलान, तो दूसरी ओर वनडे महिला वर्ल्ड कप 2025 और ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के लिए भारतीय महिला टीम का चयन।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें