VIDEO: मुशीर खान बने स्टीव स्मिथ, बार-बार क्रीज़ से बाहर निकलकर किया डिफेंस

Updated: Fri, Sep 06 2024 16:33 IST
Image Source: Google

दलीप ट्रॉफी के पहले मुकाबले में इंडिया ए का मुकाबला इंडिया बी से हो रहा है जहां पहले दिन का खेल खत्म होने तक हर किसी की ज़ुबां पर इंडिया बी के युवा बल्लेबाज मुशीर खान (Musheer Khan) का नाम था। मुशीर ने शुभमन गिल की अगुवाई वाली इंडिया ए के खिलाफ 181 रनों की मैराथन पारी खेलकर अपनी टीम को मैच में बनाए रखा। उनकी इस पारी के चलते ही इंडिया बी की टीम ने पहली पारी में 321 रन बनाए।

मुशीर खान और नवदीप सैनी ने बेंगलुरु के एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में आठवें विकेट के लिए 205 रन की साझेदारी की। जो दलीप ट्रॉफी के इतिहास में आठवें विकेट के लिए हुई सबसे बड़ी साझेदारी है। मुशीर ने 373 गेंदों में 16 चौकों औऱ 5 छक्कों की मदद से 181 रन की पारी खेली, वहीं नवदीप ने 144 गेंदों में 56 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का जड़ा। इस साझेदारी ने फैंस का मनोरंजन तो किया ही लेकिन इसके अलावा मुशीर के अनोखे अंदाज़ ने भी फैंस को आकर्षित तिया।

दरअसल, अपनी मैराथन पारी के दौरान मुशीर जब डिफेंस कर रहे थे या गेंद को छोड़ रहे थे तो उनमें ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ की झलक दिखाई दी। दरअसल, स्मिथ भी टेस्ट मैचों मे अपनी बल्लेबाजी के दौरान एक अलग तरीके से गेंद को छोड़ते हैं और क्रीज़ से बाहर निकलकर गेंद को कई बार डिफेंस करते हैं, दलीप ट्रॉफी के इस मैच में भी मुशीर ने कुछ ऐसा ही किया। आप उनकी अलग तकनीक की झलक नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

वहीं, इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंडिया बी की शुरूआत खराब रही और 94 रन के कुल स्कोर तक 7 विकेट गिर गए। स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (7) औऱ यशस्वी जायसवाल (30) सस्ते में पवेलियन लौट गए। लेकिन नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे मुशीर ने एक छोर संभाले रखा। मुशीर ने नवदीप सैनी के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए रिकॉर्ड 205 रनों की साझेदारी की। बता दें कि 11 फर्स्ट क्लास पारी में यह मुशीर का तीसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने रणजी फाइनल में मुंबई के लिए शानदार शतक लगाया था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें