मयंक अग्रवाल का फिर से दिखा धमाका, 14 चौका और 3 छक्का जमाकर अकेलेदम पर इंडिया-ए हराया

Updated: Sat, Aug 25 2018 17:47 IST
Twitter

25 अगस्त। प्रसिद्ध कृष्णा (50/4) और मयंक अग्रवाल (124) के शानदार शतक के दम पर इंडिया-बी ने चतुष्कोणीय सीरीज के अपने दूसरे मैच में शनिवार को इंडिया-ए को सात विकेट से हरा दिया। इंडिया-ए ने यहां केएससीए स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 217 रन का स्कोर बनाया, जिसे इंडिया-बी ने 41.1 ओवर में तीन विकेट पर 218 रन बनाकर हासिल कर लिया। 

इंडिया-बी की सीरीज में यह दूसरी जीत है। उसने इससे पहले दक्षिण अफ्रीका-ए को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 30 रन से हराया था। 

मयंक ने 114 गेंदों पर 14 चौके और तीन छक्के लगाए। शुभमन गिल ने 55 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 42 और इशान किशन ने 25 रन का योगदान दिया। कप्तान मनीष पांडे ने नाबाद 21 रन का योगदान दिया।  इंडिया-ए की तरफ से खलील अहमद ने दो और दीपक चहर ने एक विकेट हासिल किए। 

इससे पहले, इंडिया-बी ने अपनी शानदार गेंदबाजी से इंडिया-ए को 217 रन पर रोक दिया। टीम के लिए अंबाती रायुडू ने 75 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक 48 रन का योगदान दिया। 

 दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

इसके अलावा कृष्णप्पा गौतम ने 35, संजू सैमसन ने 32 और कप्तान श्रेयस अय्यर ने 20 रन बनाए।इंडिया-बी की ओर से कृष्णा के अलावा श्रेयस गोपाल ने 38 रन पर दो विकेट और धमेंद्र जडेजा तथा दीपक हुड्डा ने एक-एक विकेट लिए। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें