Smriti Mandhana ने मचाई आईसीसी वनडे रैंकिंग में खलबली, दोबारा बनी दुनिया की नंबर 1 महिला बैटर

Updated: Tue, Sep 16 2025 15:57 IST
Image Source: Twitter

ICC ODI Rankings: भारतीय बैटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में दोबारा पहले नंबर पर पहुंच गई हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यू चंडीगढ़ में खेले गए पहले वनडे मैच में जड़े अर्धशतक के चलते मंधाना ने इंग्लैंड की कप्तान नेट साइवर ब्रंट को पीछे छोड़ा है। मंधाना ने रविवार को हुए मुकाबले में 58 रन की पारी खेली थी। 

मंधाना को कुल 7 रेटिंग पॉइंट्स का फायदा हुआ है औऱ वह ब्रंट से चार पॉइंट्स आगे है। इस साल जून औऱ जुलाई में भी मंधाना रैंकिंग में टॉप पर थी। मंधाना ने 2019 में नंबर 1 वनडे बैटर की रैंकिंग भी हासिल की थी और अब 2025 में दो बार टॉप स्थान पर रह चुकी हैं। इस महीने के अंत से शुरू होने वाली आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप से पहले से पहले रैंकिंग में फायदा उनका मनोबल औऱ बढ़ाएगा। 

मंधाना की साथी खिलाड़ी प्रतिका रावल तीन स्थान के फायदे के साथ 42वें औऱ हरलीन देओल पांच स्थान के फायदे के साथ 43वें स्थान पर पहुंच गई है। मंधानी के अलावा प्रतिका और हरलीन ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में अर्धशतकीय पारी खेली थी। 

अनुभवी बाएं हाथ की बैटर बेथ मूनी 77 रन की नाबाद पारी के बाद तीन स्थान ऊपर चढ़कर पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं, जबकि एनाबेल सदरलैंड (चार स्थान ऊपर) और फोबे लिचफील्ड (13 स्थान ऊपर)। दोनों संयुक्त रूप से 25वें स्थान पर हैं औऱ उन्होंने भारत के खिलाफ मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेली थी। 

गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को फायदा हुआ है। तेज गेंदबाज किम गार्थ (एक स्थान ऊपर चढ़कर चौथे स्थान पर) और स्पिनर एलाना किंग (एक स्थान ऊपर चढ़कर पांचवें स्थान पर) दोनों ने भारत के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में एक-एक विकेट लेकर अपने करियर की नई सर्वोच्च रेटिंग हासिल की है।

वहीं भारती. गेंदबाजों की बात की जाए तो स्पिनर स्नेह राणा पांच पायदान ऊपर चढ़कर 13वें स्थान पर पहुंच गईं हैं। इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन नंबर 1 गेंदबाज़ बनी हुई हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

ऑस्ट्रेलिया की ऐश गार्डनर नंबर 1 ऑलराउंडर बनी हुई हैं, जबकि भारत के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन के चलते  उनकी साथी खिलाड़ी एनाबेल सदरलैंड (एक पायदान ऊपर छठे स्थान पर) और एलिस पेरी (दो पायदान ऊपर 13वें स्थान पर) को भी फायदा हुआ है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें