Virat Kohli ने ICC ODI Rankings में मचाई उथल-पुथल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैच में ठोके थे 302 रन
ICC ODI Rankings: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले वह चौथे स्थान पर थे। कोहली अब साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा से सिर्फ 8 पॉइंट्स पीछे हैं, जो नंबर 1 पर बने हुए हैं।
कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रमश: 135 रन, 102 रन और नाबाद 65 रन की पारी खेली थी, जिसकी बदौलत भारत ने सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की। तीन मैच मे 302 रन बनाने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था।
एडेन मार्करम और क्विंटन डी कॉक ने क्रमश: दूसरे औऱ तीसरे वनडे में शतक लगाया था और दोनों क्रमश: 25वें और 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
वहीं तीन मैच में 9 विकेट चटकाने वाले भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग में तीसरे नंबर पर आ गए हैं, उन्हें तीन स्थान का फायदा हुआ है।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में, ऑस्ट्रेलिया में अपने पहसे शतक की वजह से जो रूट 781 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टेस्ट रैंकिंग की लिस्ट में टॉप पर बने हुए, लेकिन हैरी ब्रूक दो जगह गिरकर चौथे नंबर पर आ गए। अब वह दूसरे नंबर पर केन विलियमसन (827 पॉइंट्स) और तीसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ (823 पॉइंट्स) से पीछे हैं।
मिचेल स्टार्क डे-नाइट टेस्ट में किए शानदार प्रदर्शन से रैंकिंग में ऊपर गए हैं। पहली पारी में 75 रन देकर 6 विकेट लेने वाले स्टार्क टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में तीसरे नंबर पर आ गए हैं, जो उनके करियर का बेस्ट है। उन्हें तीन स्थान का फायदा हुआ है। इसके अलावा टेस्ट ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में एक एक पायेदान ऊपर चढ़कर पांचवें स्थान पर पहुंचा दिया।