IND vs AUS 4th T20I: 28 रन में 7 विकेट लेकर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा,गेंदबाजों के दम पर सीरीज में बनाई बढ़त
India vs Australia 4th T20I Highlights: भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार (6 नवंबर) को क्वीसलैंड के कैरारा ओवल स्टेडियम में खेले गए चौथे टी-20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।
168 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम 18.2 ओवर में 119 रन पर ऑलआउट हो गई । मेजबान टीम के लिए कप्तान मिचेल मार्श ने 24 गेंदों में 30 रन और मैथ्यू शॉर्ट ने 19 गेंदों में 25 रन बनाए। इन दोनों के अलावा ऑस्ट्रेलिया के आखिरी 5 खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। ऑस्ट्रेलिया के आखिरी 7 विकेट सिर्फ 28 रन के अंदर गिरे।
भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट, शिवम दुबे, अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट, जसप्रीत बुमराह,अर्शदीप सिंह औऱ वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाले।
इससे पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। भारतीय खिलाड़ियों को अच्छी शुरूआत तो मिली लेकिन कोई भी बल्लेबाज उसे बड़ी पारी में तबदील नहीं कर पाया।।
टॉप स्कोरर रहे शुभमन गिल ने 39 गेंदों में 46 रन बनाए, वहीं अभिषेक शर्मा ने 21 गेंदों में 28 रन। इसके अलावा शिवम दुबे ने 18 गगेंदों में 22 रन और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 10 गेंदों में 20 रन का योगदान दिया। अक्षर पटेल ने 11 गेंदों में नाबाद 21 रन जोड़े, जिसकी बदौलत भारतीय टीम ठीकठाक स्कोर तक पहुंची।
ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी में नाथन एलिस और एडम जाम्पा ने 3-3 विकेट, वहीं जेवियर बार्टलेट और मार्कस स्टोइनिस ने 1-1 विकेट हासिल किया।
Also Read: LIVE Cricket Score
सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।