ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप: भारत ने क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को हराया, सेमीफाइनल में इस टीम से होगी टक्कर

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

26 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। शुभनम गिल और अभिषेक शर्मा के अर्धशतकों औऱ गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत भारत ने आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को 131 रन से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। जहां 30 जनवरी को उसकी टक्कर पाकिस्तान से होगी।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारत की अंडर 19 टीम 49.2 ओवरों में 265 रनों पर सिमट गई। शानदार फॉर्म में चल रहे शुभनम गिल ने सबसे ज्यादा 86 रन की पारी खेली, उनके अलावा अभिषेक शर्मा ने भी 50 रन बनाए। लेकिन टीम इंडिया के 6 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।

 

इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 42.1 ओवरों में सिर्फ 134 रनों पर ही ढेर हो गई। सलामी बल्लेबाज पिनाक घोष ने सबसे ज्यादा 43 रन की पारी खेली। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

भारत के लिए कमलेश नागरकोटी ने तीन, शिवम मावी और अभिषेक शर्मा ने दो-दो और अनूकुर रॉय ने एक विकेट हासिल किया।

शुभनम को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें