पहला टेस्ट: भारत ने बांग्लादेश को एक पारी और 130 रनों से हराया, बल्लेबाजों और गेंदबाजों के कमाल से जीता भारत
16 नवंबर। इंदौर टेस्ट मैच भारत की टीम तीसरे दिन जीतने में सफल रही। बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में केवल 213 रन ही बना सकी। भारत ने पहला टेस्ट एक पारी और 130 रन से जीतने का कमाल कर दिखाया। दूसरी पारी में बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन मुश्फिकुर रहीम ने बनाया। मुश्फिकुर 64 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने। मुश्फिकुर के अलावा सिर्फ लिटन दाल 35, और मेहदी हसन ने 38 रनों की पारी खेली।
भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 4 विकेट और अश्विन ने 3 विकेट चटकाए। उमेश यादव को 2 विकेट और1 विकेट इशांत शर्मा को मिला।
गौरतलब है कि पहली पारी में बांग्लादेश की टीम केवल 150 रन ही बना सकी थी जिसके बाद भारतीय टीम ने मयंक अग्रवाल के 243 रन और रहाणे के 83 रनों की पारी के दम पर 493 रन बनाया था।
2 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम अब 1- 0 से आगे हो गई है। दूसरा टेस्ट मैच भारत और बांग्लादेश के बीच डेनाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा 22 नवंबर को कोलकाता के ईडन गॉर्डन में ऐतिहासिक डेनाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा।