भारत ने महिला टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया, ये बनी प्लेयर ऑफ द मैच

Updated: Fri, Feb 21 2020 17:07 IST
Twitter

21 फरवरी, नई दिल्ली। पूनम यादव (19/4) और शिखा पांडे (14/3) की बेहतरीन गेंदबाजी और दीप्ति शर्मा (नाबाद 49) रन की शानदार पारी के दम पर भारत ने आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2020 के पहले मुकाबले में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से हरा दिया।  पूनम यादव को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए, जिसमें जवाब में मेजबान टीम 19.5 ओवरों में सिर्फ 115 रनों पर ही ढेर हो गई। 

भारत के लिए लेग स्पिनर पूनम यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और चार ओवरों में 19 रन देकर चार विकेट लिए। इस बीच वे हैट्रिक से चूक गईं।

उनके अलावा शिखा पांडे ने तीन, राजेश्वरी गायकवाड़ ने एक विकेट लिया।

इससे पहले भारत ने दीप्ती शर्मा के नाबाद 49 रनों के दम पर सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। दीप्ती ने 46 गेंदों की पारी में तीन चौके मारे। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 15 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 29 रनों की पारी खेली।

जेम्मिाह रोड्रिगेज ने 33 गेंदों पर 26 रन बनाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें