Asia Cup 2023: नेपाल को 10 विकेट से रौंदकर टीम इंडिया सुपर 4 में पहुंची, पाकिस्तान से होगा मुकाबला

Updated: Mon, Sep 04 2023 23:39 IST
Image Source: Google

रोहित शर्मा और शुभमन गिल के अर्धशतक, रविंद्र जडेजा की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने सोमवार (4 सितंबर) को खेले गए एशिया कप 2023 के मुकाबले में नेपाल को डकवर्थ लुईस नियम (DLS) के अनुसार 10 विकेट से हरा दिया। साल 1984 के बाद भारत ने पहली बार एशिया कप में 10 विकेट से जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही भारत ने सुपर 4 राउंड में क्वालीफाई कर लिया है, जहां उसका मुकाबला रविवार (10 जून) को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ होगा। वहीं नेपाल की टीम बाहर हो गई है। 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद नेपाल ने 48.2 ओवर में 230 रन बनाए। जिसमें आसिफ शेख ने 58 रन, सोमपाल कामी ने 48 रन और कुशल भुर्तले ने 38 रन बनाए। नेपाल की शुरूआत शानदार रही और शेख ने भुर्तेल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े। हालांकि पहले पांच ओवर में भारतीय टीम द्वारा खराब फील्डिंग देखने को मिली और तीन कैच झूठे। ओपनर्स के बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों में शानदार खेल दिखाया। 

भारत के लिए गेंदबाजी में जडेजा और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट, हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी ने 1-1 विकेट लिया।

Also Read: Live Score

भारतीय पारी में 2.1 ओवर के बाद बारिश के कारण काफी देर तक खेल रूका। जिसके बाद डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार भारत को 23 ओवर में 145 रन का टारगेट मिला। जिसके बाद रोहित और शुभमन ने मिलकर भारत को धमाकेदार जीत दिलाई। दोनों ने रनों की 20.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 147 रनों अटूट साझेदारी की।  रोहित ने 59 गेंदों में 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 74 रन और शुभमन ने 62 गेंदों में नाबाद 67 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का मारा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें