T20 World Cup 2023: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदकर रचा इतिहास, जेमिमा रोड्रिग्स ने जड़ा तूफानी पचास

Updated: Sun, Feb 12 2023 22:01 IST
T20 World Cup 2023: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदकर रचा इतिहास, जेमिमा रोड्रिग्स ने जड़ा तूफ (Image Source: Twitter)

जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) के तूफानी अर्धशतक के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार (12 फरवरी) को खेले गए आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान के 149 रन के जवाब में भारतीय टीम ने एक ओवर बाकी रहते हुए 3 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। महिला टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में यह किसी भी टीम द्वारा हासिल किया गया दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य है।

देखें पूरा स्कोरकार्ड

प्लेयर ऑफ द मैच रही रोड्रिग्स ने 38 गेंदों में आठ चौकों की मदद से नाबाद 53 रन की पारी खेली। इसके अलावा ऋचा घोष ने 20 गेंदों में नाबाद 53 रन, वहीं शेफाली वर्मा ने 25 गेंदों में 33 रन बनाए।

पाकिस्तान के लिए नसरा संधू ने दो औऱ सादिया इकबाल ने एक विकेट चटकाया।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। जो पाकिस्तान का इस टूर्नामेंट में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। कप्तान बिस्माह मारूफ ने सबसे ज्यादा 68 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने 55 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके जड़े। वहीं

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें