X close
X close

Bismah maroof

Bismah Maroof.
Image Source: IANS

बिस्माह मारूफ ने पाकिस्तान महिला टीम की कप्तानी छोड़ी

By IANS News March 01, 2023 • 19:17 PM View: 190

नई दिल्ली, 1 मार्च पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ ने बुधवार को यह कहते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया कि वह युवा साथियों के लिए जगह बनाना चाहती हैं।

बिस्माह ने ट्वीट किया, मेरे लिए टीम का नेतृत्व करने से बड़ा कोई सम्मान नहीं है। अब, मुझे लगता है कि यह बदलाव का सही समय है। एक युवा कप्तान को तैयार करने का मौका है। मैं टीम और टीम की सहायता, मार्गदर्शन और समर्थन करने के लिए हमेशा मौजूद रहूंगी।

Related Cricket News on Bismah maroof