X close
X close

VIDEO : 6 महीने की पाकिस्तानी बच्ची ने जगाई इंडियन क्रिकेटर्स की ममता, देखिए फिर कैसे किया प्यार-दुलार

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 107 रनों के बड़े अंतर से हराकर जीत के साथ आगाज़ किया है। इस मैच में पाकिस्तान को जीत के लिए 245 रनों का लक्ष्य

Shubham Yadav
By Shubham Yadav March 06, 2022 • 17:35 PM

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 107 रनों के बड़े अंतर से हराकर जीत के साथ आगाज़ किया है। इस मैच में पाकिस्तान को जीत के लिए 245 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन बिस्माह मारूफ की पूरी टीम सिर्फ 137 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

हालांकि, इस मैच को जीतने के अलावा भारतीय टीम ने फैंस के दिल जीतने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है। सोशल मीडिया पर मैच के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो को देखने के बाद आप भी भारतीय महिलाओं के फैन हो जाएंगे। इस वीडियो में भारतीय महिलाओं को पाकिस्तानी महिला टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ (Bismah Maroof) की 6 महीने की बेटी को प्यार-दुलार करते देखा जा सकता है।

Trending


गौरतलब है कि बिस्माह अपनी बेटी को न्यूजीलैंड साथ लेकर आई हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच जैसे ही मैच खत्म हुआ तो भारतीय महिलाएं पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम में पहुंच गई और बिस्माह मारूफ की बेटी के साथ मस्ती करती नजर आईं। इस वीडियो में स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, शफाली वर्मा समेत सात भारतीय क्रिकेटर्स को देखा जा सकता है।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

ऐसे में इस वीडियो को फैंस काफी शेयर कर रहे हैं। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो भारतीय बल्लेबाज़ी एक बार फिर से संघर्ष करती हुई दिखी लेकिन आखिर में स्नेह राणा और पूजा वस्त्रकर की शानदार पारियों ने भारत को 244 के स्कोर तक पहुंचा दिया और यहां पहुंचने के बाद भारत को जीत की सुंगध आने लगी थी।