Women's Asia Cup: Pakistan captain Bismah Maroof eyes momentum ahead of campaign opener (Image Source: IANS)
Asia Cup:
![]()
लाहौर, 25 अप्रैल (आईएएनएस) बाएं हाथ की बल्लेबाज और पाकिस्तान महिला टीम की पूर्व कप्तान बिस्माह मारूफ ने तत्काल प्रभाव से अपने खेल करियर को अलविदा कह दिया है। भरोसेमंद अनुभवी बल्लेबाज ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान की एकदिवसीय श्रृंखला में खेला था, जिसे वे निराशाजनक रूप से 3-0 से हार गए थे।